करौली में मचा हड़कंप! 96,711 लोग खाद्य सुरक्षा योजना से बाहर, जुर्माने की धमकी

Last Updated:April 25, 2025, 18:15 IST
करौली जिले में खाद्य सुरक्षा योजना से 96,711 अपात्र व्यक्तियों को हटाया गया. अपात्रों को चिन्हित करने के लिए सख्त कदम उठाए जा रहे हैं, अब तक 222 नोटिस जारी किए गए हैं. 56,711 पात्रों को योजना में जोड़ा गया.
करौली में गिव अप अभियान के तहत कार्यवाही हुई शुरू..
हाइलाइट्स
करौली में 96,711 लोग खाद्य सुरक्षा योजना से बाहर किए गए.222 अपात्र लाभार्थियों को नोटिस जारी किए गए.56,711 पात्र व्यक्तियों को योजना में जोड़ा गया.
मोहित शर्मा/करौली- करौली जिले में खाद्य सुरक्षा योजना के तहत अब तक 96,711 व्यक्तियों को स्वेच्छा से या अपात्र पाकर सूची से बाहर कर दिया गया है. यह कदम खाद्य सुरक्षा योजना के लाभों का दुरुपयोग रोकने और उसे सही लाभार्थियों तक पहुंचाने के लिए उठाया जा रहा है.
गिव-अप अभियान, 96,711 लोग बाहर हुएखाद्य सुरक्षा योजना से संबंधित गिव-अप अभियान के अंतर्गत अब तक 96,711 लोग या तो स्वेच्छा से योजना का लाभ छोड़ चुके हैं या फिर उन्हें अपात्र मानते हुए सूची से हटा दिया गया है. इस अभियान का मुख्य उद्देश्य योजना का सही तरीके से लाभ वितरण सुनिश्चित करना है.
अपात्र लोगों को हटाने के सख्त नियमअधिकारियों के अनुसार, ऐसे लोग जिन्हें योजना से बाहर किया जा रहा है, उनमें वे लोग शामिल हैं जिनकी वार्षिक आय एक लाख रुपये से अधिक है, जो आयकरदाता हैं, सरकारी या अर्द्धसरकारी सेवा में कार्यरत हैं, या जिनके पास चार पहिया वाहन (ट्रैक्टर को छोड़कर) है. इन्हें अपात्र माना जा रहा है और उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है.
222 अपात्र लाभार्थियों को जारी हुआ नोटिसजिला रसद अधिकारी द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक, अब तक 222 अपात्र लाभार्थियों को नोटिस जारी किए जा चुके हैं. इसके साथ ही उनसे अब तक मिले लाभ की वसूली की प्रक्रिया भी शुरू की जाएगी. विभाग ने साफ किया है कि अपात्रों को राहत नहीं दी जाएगी, और नियमों का पालन सख्ती से कराया जाएगा.
औचक निरीक्षण के तहत अपात्रों की पहचानइस अभियान को और अधिक प्रभावी बनाने के लिए खाद्य विभाग द्वारा औचक निरीक्षण किए जा रहे हैं. अधिकारियों और निरीक्षकों द्वारा उचित मूल्य की दुकानों पर निरीक्षण कर अपात्रों की पहचान की जा रही है. साथ ही परिवहन विभाग से चार पहिया वाहनों के स्वामियों की जानकारी मांगी गई है ताकि अपात्र लाभार्थियों की सही पहचान की जा सके.
पात्र व्यक्तियों को योजना में जोड़ा गयाजहां एक ओर कई अपात्र व्यक्तियों को सूची से बाहर किया गया है, वहीं दूसरी ओर 56,711 पात्र व्यक्तियों को खाद्य सुरक्षा योजना में शामिल किया गया है. यह सुनिश्चित करने के लिए कि केवल असली लाभार्थियों तक ही योजना का लाभ पहुंचे, यह कदम उठाया गया है.
भविष्य में और जांच और नोटिस की उम्मीदकरौली में चल रहे इस अभियान को सख्त रूप से लागू किया जा रहा है. आने वाले दिनों में और भी जांच और नोटिस जारी होने की संभावना है, ताकि योजना का सही तरीके से लाभ वितरण हो सके और केवल जरूरतमंद लोग ही इसका फायदा उठा सकें.
Location :
Karauli,Rajasthan
First Published :
April 25, 2025, 18:15 IST
homerajasthan
करौली में मचा हड़कंप! 96,711 लोग खाद्य सुरक्षा योजना से बाहर, जुर्माने की धमकी