पाकिस्तानी कंपोजर की जादुई धुन, 2 भारतीय सिंगर ने दी आवाज, अमर हो गया 4.55 मिनट का सदाबहार रोमांटिक गाना

नई दिल्ली. फिल्म ‘कच्चे धागे’ (1999) का ‘दिल परदेसी हो गया’ 90 दशक के उन सदाबहार गानों में से एक है, जिसे सुनते ही एक सुकून सा महसूस होता है. यह गाना अजय देवगन और और मनीषा कोइराला पर फिल्माया गया था. गाने की लोकेशन, ऊंचे पहाड़ और वह खूबसूरत वादी इसे एक परफेक्ट रोमांटिक ट्रैक बनाती है. इस गाने की सबसे बड़ी खूबी इसका संगीत और गायकी है. इसे लता मंगेशकर और कुमार सानू ने अपनी आवाज दी थी. उस दौर में इस जोड़ी का होना ही सुपरहिट की गारंटी माना जाता था. नुसरत फतेह अली खान साहब ने इसका संगीत तैयार किया था, जिन्होंने अपनी सूफियाना शैली को बॉलीवुड के रोमांटिक अंदाज में बहुत ही खूबसूरती से ढाला. इसके बोल ‘दिल परदेसी हो गया’ उस एहसास को बयां करते हैं, जब इंसान प्यार में पड़कर खुद को कहीं खोया हुआ सा पाता है. आनंद बख्शी के लिखे बोल बहुत ही सरल और सीधे दिल को छूने वाले हैं.
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।homevideos
पाकिस्तानी कंपोजर की धुन, 2 भारतीय सिंगर ने दी आवाज, अमर हो गया रोमांटिक गाना



