Jhalawar School Collapse: शाम तक रिहाई नहीं तो करूंगा आमरण अनशन…नरेश मीणा का बवाल जारी

Last Updated:July 26, 2025, 18:33 IST
Jhalawar School Collapse: राजस्थान के उभरते नेता नरेश मीणा झालावाड़ स्कूल हादसे के बाद एक बार फिर सुर्खियों में हैं. झालावाड़ में स्कूल गिरने के बाद वो वहां प्रदर्शन करने पहुंचे थे. पुलिस ने उन्हें हिरासत में …और पढ़ेंनरेश मीणा ने आमरण अनशन की धमकी दी है.
हाइलाइट्स
स्कूल हादसे में 7 बच्चों की मौत, 22 घायल हुएनरेश मीणा ने रिहाई न होने पर आमरण अनशन की चेतावनी दीसमर्थकों ने हाईवे जाम कर विरोध प्रदर्शन कियाझालावाड़. पीपलोदी गांव स्कूल हादसे के बाद बवाल जारी है. जमानत पर बाहर नेता नरेश मीणा ने चेतावनी दी है कि अगर उन्हें शाम 7 बजे रिहा नहीं किया गया तो वह आमरण अनशन करेंगे. शुक्रवार को पीपलोदी गांव में एक स्कूल की छत गिरने से 7 बच्चों की मौत हो गई थी. इस हादसे में 22 बच्चे भी घायल हुए थे. जब नरेश मीणा अपने समर्थकों के साथ झालावाड़ अस्पताल पहुंचे थे तो पुलिस ने उन्हें हिरासत में ले लिया था. शनिवार को उनके समर्थकों ने हाईवे को भी जाम किया था.
कोटा में समर्थकों ने किया हाईवे जामराजस्थान के कोटा जिले में शनिवार को नरेश मीणा की रिहाई की मांग को लेकर उनके समर्थकों ने जमकर विरोध प्रदर्शन किया. बारां-झालावाड़ हाईवे पर टायर जलाकर सड़क को पूरी तरह जाम कर दिया गया। प्रदर्शनकारी जमकर नारेबाजी कर रहे थे, जिससे क्षेत्र में तनाव का माहौल बन गया. हालात को संभालने के लिए पुलिस का भारी जाब्ता मौके पर तैनात किया गया ताकि किसी भी अनहोनी को रोका जा सके.
दौसा के बांदीकुई में हाई वोल्टेज ड्रामा
दौसा जिले के बांदीकुई कस्बे में भी विरोध का जोर देखने को मिला. यहां अलवर से जयपुर की ओर पैदल मार्च कर रहे तीन छात्र नेता अचानक कौलाना गांव में एक पानी की टंकी पर चढ़ गए. उन्होंने नरेश मीणा की रिहाई और छात्रसंघ चुनाव बहाल करने की मांग को लेकर प्रदर्शन शुरू कर दिया. यह प्रदर्शन करीब 5 घंटे तक चला.
प्रशासन की समझाइश के बाद तीनों छात्र नेता टंकी से नीचे उतरे और अपनी मांगों का ज्ञापन बसवा तहसीलदार को सौंपा. इसके बाद पुलिस ने उन्हें डिटेन कर लिया और मेडिकल जांच के लिए अस्पताल ले जाने की बात कही.
निखिल वर्मा
एक दशक से डिजिटल जर्नलिज्म में सक्रिय. दिसंबर 2020 से Hindi के साथ सफर शुरू. न्यूज18 हिन्दी से पहले लोकमत, हिन्दुस्तान, राजस्थान पत्रिका, इंडिया न्यूज की वेबसाइट में रिपोर्टिंग, इलेक्शन, खेल और विभिन्न डे…और पढ़ें
एक दशक से डिजिटल जर्नलिज्म में सक्रिय. दिसंबर 2020 से Hindi के साथ सफर शुरू. न्यूज18 हिन्दी से पहले लोकमत, हिन्दुस्तान, राजस्थान पत्रिका, इंडिया न्यूज की वेबसाइट में रिपोर्टिंग, इलेक्शन, खेल और विभिन्न डे… और पढ़ें
Location :
Jhalawar,Rajasthan
homerajasthan
झालावाड़ हादसा: शाम तक रिहाई नहीं तो करूंगा आमरण अनशन…नरेश मीणा का बवाल जारी