Rajasthan
टाइफाइड में चाहिए जल्द रिकवरी? तो खाना शुरू करें मुनक्का, शरीर की कमजोरी….

Munakka Khane Ke Fayde: टाइफाइड बुखार साल्मोनेला टाइफी नामक बैक्टीरिया से फैलने वाला एक संक्रामक रोग है, जो लंबे समय तक बना रहता है और शरीर को कमजोर कर देता है. इस दौरान व्यक्ति को तेज बुखार, सिरदर्द, पाचन संबंधी समस्याएं, भूख न लगना और थकान जैसी परेशानियां हो सकती हैं. टाइफाइड से जल्दी ठीक होने के लिए दवाओं के साथ-साथ सही खानपान भी जरूरी होता है. आयुर्वेद में मुनक्का दाख को टाइफाइड के दौरान फायदेमंद माना गया है. यह शरीर को आवश्यक पोषण देने के साथ-साथ इम्यूनिटी भी मजबूत करता है. (रिपोर्टः सोनाली भाटी/ जालौर)