BSP-RLP will spoil the game of BJP-Congress candidates on many seats | बसपा और आरएलपी कई सीटों पर बिगाड़ेगी भाजपा-कांग्रेस के प्रत्याशियों का खेल

जयपुरPublished: Nov 08, 2023 02:42:48 pm
भाजपा और कांग्रेस के बाद तीसरे दल के रूप में सबसे अधिक प्रत्याशी बहुजन समाज पार्टी ने उतारे हैं। पार्टी ने सभी दो सौ सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे हैं। बसपा के अलावा आप पार्टी ने 88 और आरएलपी ने 83 उम्मीदवार उतारे हैं। बसपा और आरएलपी में कई सीटों पर उन प्रत्याशियों को मौका दिया है जो भाजपा-कांग्रेस से बागी हुए हैं या वहां पहले किसी ओर पार्टी के प्रमुख दावेदार रहे हैं। इस कारण कई सीटों पर ये उम्मीदवार त्रिकोणीय मुकाबले हैं। कई की उपस्थिति से भाजपा या कांग्रेस के प्रत्याशी का गणित गड़बड़ाता दिख रह
खींवसर से आरएलपी के हनुमान बेनीवाल और खेतड़ी से बसपा के मनोज घुमरिया व हिंडौन से बृजेश जाटव
तीसरे दल के रूप में बसपा ने उतारे सबसे अधिक प्रत्याशी जयपुर. बसपा का प्रभाव भरतपुर, धौलपुर, करौली, दौसा, अलवर व सीकर-झुंझुनूं में रहता है। इस क्षेत्र में कई ऐसे उम्मीदवार हैं जो भाजपा या कांग्रेस में टिकट की दावेदारी कर रहे थे। वहां टिकट नहीं मिलने पर वे बसपा से चुनाव मैदान में हैं। इनमें धौलपुर से रितेश शर्मा और भरतपुर से गिरीश चौधरी की उपस्थिति से मुकाबला त्रिकोणीय बनने वाला है। इसी तरह उदयपुरवाटी से संदीप सैनी, खेतड़ी से मनोज घुमरिया, टोड़ाभीम से कल्पना मीना को पार्टी प्रमुख उम्मीदवार बता रही है। उदयपुरवाटी से वर्तमान विधायक राजेन्द्र गुढ़ा वर्ष 2018 में बसपा से ही जीते थे। उन्होंने अब निर्दलीय व शिव सेना से नामांकन भरा है। यहां भाजपा से शुभकरण चौधरी व कांग्रेस से भगवान राम सैनी मैदान में हैं। इसके अलावा कुछ सीटों पर जहां मुकाबला कड़ा दिख रहा वहां बसपा के उम्मीदवारों पर सबकी नजर है। इसी को देखते हुए तिजारा से बसपा ने पहले इमरान खान को उम्मीदवार तय किया था, जिसे बाद में कांग्रेस ने अपना प्रत्याशी घोषित कर दिया था।