Entertainment
न न न… मगर नहीं माने खेसारी, हसीना के पेट पर मलते गए गुलाल, फिर…! VIDEO

February 23, 2025, 17:43 ISTentertainment NEWS18HINDI
भोजपुरी सिनेमा की मशहूर एक्ट्रेस नीलम गिरी का इंस्टाग्राम पर एक वीडियो जिसमें वह भोजपुरी सुपरस्टार खेसारी लाल यादव के साथ नजर आ रही हैं. यह रील उनके होली सॉन्ग “खाली उहे रंगेला” पर बनाई गई है, जिसे फैंस खूब पसंद कर रहे हैं. वीडियो में दोनों की जबरदस्त केमिस्ट्री देखने को मिल रही है. सबसे दिलचस्प है दोनों की नोकझोंक देखना. जिसमें नीलम गिरी के पेट पर खेसारी गुलाल मलते दिख रहे हैं. वह ना ना ना करती हैं लेकिन स्टार गाने में उन्हें रंग लगा देते हैं. फिर क्या आखिर में एक्ट्रेस मुंह बिचकाते दिखती हैं.