World Tribal Day: राजस्थानी आदिवासी बेटियों ने किया गजब का डांस, सामने फेल हो जाएंगे बड़े-बड़े डांसर्स

आज दुनिया भर में वर्ल्ड ट्राइबल डे मनाया जा रहा है. भारत की जनसंख्या में आदिवासियों का एक बड़ा हिस्सा शामिल है. झारखंड, छत्तीसगढ़, राजस्थान, मध्यप्रदेश, राजस्थान सहित ये देश के हर राज्य में फैले हुए हैं. जंगलों में रहने की वजह से इनका डेवलपमेंट बाकियों के मुकाबले धीरे हुए है. सरकार ने भी इन्हें आगे बढ़ाने के लिए कई तरह के रिजर्वेशन दिए हैं. इसी का नतीजा है कि आज के समय में कई बड़े पोस्ट पर इन्हीं आदिवासियों का कब्ज़ा है.
राजस्थान के ट्राइबल्स भी किसी से कम नहीं है. इन दिनों सोशल मीडिया पर राजस्थान की आदिवासी बेटियों का एक ऐसा वीडियो ट्रेंड कर रहा है, जिसे देखने के बाद आपका दिल खुश हो जाएगा. इस वीडियो में बच्चियों ने ऐसा जबरदस्त डांस किया कि बॉलीवुड तो छोड़िये हॉलीवुड के एक्टर्स भी सामने फेल हो जाएंगे. वीडियो को देखने के बाद लोगों ने इन बच्चियों की जमकर तारीफ की.
टैलेंट है जबरदस्तवायरल वीडियो में पांच बच्चियां नजर आ रही हैं. सभी की उम्र अलग-अलग है. लेकिन उनका टैलेंट एक जैसा है, यानी जबरदस्त. म्यूजिक के प्ले होते ही बच्चियों ने ऐसा डांस दिखाया कई लोग हैरान रह गए. शुरुआत में किसी ने उम्मीद नहीं की थी ये बच्चियां ऐसा परफॉर्म करेंगी. लेकिन जब उन्होंने डांस शुरू किया, उसके बाद इनके टैलेंट पर किसी को शक नहीं रहा. हर कोई इनके डांस का दीवाना हो गया.
टैलेंट के मामले में हमारे #आदिवासी समाज की बेटियों भी कम नहीं हैं! pic.twitter.com/CyBB7bE00Q
— रंग राजस्थानी – Rang Rajasthani (@RangRajasthani_) August 5, 2024