Tech

samsung phone at just 8499 rupees rather 13 thousand price on amazon get blur effect in camera like premium mobile- 13 हजार वाला सैमसंग फोन मिल रहा है सिर्फ 8,499 रु में, सस्ते फोन में मिलेगा महंगे मोबाइल वाला खास कैमरा

अमेज़न पर टॉप डील ऑफ द वीक के तहत कई बड़े ब्रांड के फोन को कम दाम पर उपलब्ध कराया जा रहा है. ऑफर के तहत रियलमी, रेडमी, वनप्लस, आईकू जैसे कई पॉपुलर कंपनियां शामिल हैं. लेकिन कुछ लोगों के लिए सैमसंग के फोन ही बेस्ट होते, तो उन सभी फैंस के लिए कंपनी अच्छी खबर लाई है. डील ऑफ द वीक के तहत सैमसंग गैलेक्सी M06 5G को काफी अच्छे ऑफर के साथ उपलब्ध कराया जा रहा है. खास बात ये है कि ये फोन पुराना नहीं है, बल्कि कुछ महीने पहले इसी साल लॉन्च किया है.

अमेज़न पर लाइव हुए बैनर से पता चला है कि गैलेक्सी M06 5G को 12,499 रुपये के बजाए मात्र 8,499 रुपये में घर लाया जा सकता है. फोन पर एक्सचेंज बोनस के तहत 8,250 रुपये की छूट भी दी जा रही है. हालांकि ये देखना होगा कि आपका फोन किस कंडिशन में है जिससे कि इतनी वैल्यू मिल जाए.

फोटो: Amazon.

सैमसंग Galaxy M06 5G में 6.7 इंच का HD+ LCD डिस्प्ले दिया गया है, जो 90Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट करता है. डिस्प्ले की पीक ब्राइटनेस 800 निट्स है, जिससे धूप में भी स्क्रीन साफ दिखती है.

फोन में MediaTek Dimensity 6300 चिपसेट दिया गया है, जो 5G नेटवर्क सपोर्ट करता है. ये चिपसेट पावर-एफिशिएंट और तेज परफॉर्मेंस देता है. फोन Android 15 आधारित One UI 7 पर चलता है. खास बात ये है कि सैमसंग ने 4 साल तक OS अपडेट और 4 साल तक सिक्योरिटी अपडेट देने का वादा किया है, जिससे फोन लंबे समय तक अपडेटेड रहेगा.

पावर के लिए इस स्मार्टफोन में 5,000mAh की बड़ी बैटरी दी गई है, जो पूरे दिन आराम से चल सकती है. इसके अलावा, फोन में 25W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट भी है, जिससे डिवाइस जल्दी चार्ज हो जाता है और आपको बार-बार चार्जर लगाने की जरूरत नहीं पड़ती.

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also
Close
Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj