लॉटरी के लिए दोस्त से उधार लिए 1000, अब वापस कर रहा करोड़ों! किस्मत ही नहीं, दिल का भी बड़ा है करोड़पति सब्जीवाला

Last Updated:November 06, 2025, 15:55 IST
अमित सेहरा ने कोटपुतली से बठिंडा में लॉटरी जीतकर 11 करोड़ रुपये पाए, दोस्त मुकेश को 1 करोड़ लौटाएंगे और उसकी बेटियों को 50-50 लाख देंगे, सोशल मीडिया पर सादगी की सराहना.
ख़बरें फटाफट

जयपुर. कहते हैं, किस्मत जब मेहरबान होती है तो सब्ज़ी बेचने वाला भी करोड़पति बन जाता है. राजस्थान के कोटपुतली के रहने वाले अमित सेहरा की कहानी आज पूरे देश में लोगों के दिल को छू रही है. कभी सब्ज़ी की टोकरी लेकर गलियों में घूमने वाला यह युवक अब 11 करोड़ रुपये का मालिक बन गया है. लेकिन इस कहानी की असली खूबसूरती सिर्फ उसकी जीत नहीं, बल्कि उसकी इंसानियत है- क्योंकि जिस दोस्त से उसने महज़ 1000 रुपये उधार लिए थे, अब उसी को वह 1 करोड़ रुपये लौटाने जा रहा है.
अमित सेहरा कुछ दिन पहले अपने दोस्त मुकेश से मिलने पंजाब के बठिंडा गया था. वहां उसने देखा कि एक लॉटरी दुकान के बाहर लोगों की भीड़ लगी हुई है. किस्मत आजमाने की चाह में अमित भी रुका, लेकिन जेब में पैसे नहीं थे. तब मुकेश ने बिना सोचे-समझे उसे 1000 रुपये उधार दिए. अमित ने उन पैसों से दो टिकट खरीदे. एक अपने नाम से और एक अपनी पत्नी के नाम से. शायद यही वह पल था जब उसकी किस्मत ने करवट ली. कुछ ही दिनों बाद जब नतीजे आए, तो अमित की आंखों से खुशी के आंसू झरने लगे. वह 11 करोड़ रुपये की लॉटरी जीत चुका था.
‘भगवान ने छप्पर फाड़ कर दिया’, बोले अमितअमित कहते हैं, ‘मैंने तो बस ऐसे ही टिकट ले लिया था. भगवान ने छप्पर फाड़ के दे दिया.’ उनकी आवाज़ में अब भी वो सादगी है जो किसी आम मेहनतकश आदमी की होती है. उन्होंने बताया कि वे इस जीत का पहला हिस्सा अपने दोस्त मुकेश और उसकी दो बेटियों को देंगे. मुकेश की बेटियों को अमित 50-50 लाख रुपये देने का वादा कर चुके हैं. उन्होंने कहा, अगर मुकेश उस दिन 1000 रुपये न देता, तो शायद यह दिन कभी न देखता. यह जीत जितनी मेरी है, उतनी उसकी भी.”
विनम्रता से भरा करोड़पति, जिसने दिल भी जीताअमित सेहरा की यह कहानी सिर्फ एक लॉटरी जीत की नहीं है, बल्कि भरोसे, दोस्ती और इंसानियत की मिसाल है. सोशल मीडिया पर लोग उनकी सादगी और विनम्रता की तारीफ करते नहीं थक रहे. किसी ने लिखा, ‘ये जीत रुपए की नहीं, रिश्तों की है.’ सच भी यही है- कुछ कहानियां पैसों से नहीं, दिल से अमीर बना देती हैं, और अमित की कहानी उन्हीं में से एक है.
Anand Pandey
नाम है आनंद पाण्डेय. सिद्धार्थनगर की मिट्टी में पले-बढ़े. पढ़ाई-लिखाई की नींव जवाहर नवोदय विद्यालय में रखी, फिर लखनऊ में आकर हिंदी और पॉलीटिकल साइंस में ग्रेजुएशन किया. लेकिन ज्ञान की भूख यहीं शांत नहीं हुई. कल…और पढ़ें
नाम है आनंद पाण्डेय. सिद्धार्थनगर की मिट्टी में पले-बढ़े. पढ़ाई-लिखाई की नींव जवाहर नवोदय विद्यालय में रखी, फिर लखनऊ में आकर हिंदी और पॉलीटिकल साइंस में ग्रेजुएशन किया. लेकिन ज्ञान की भूख यहीं शांत नहीं हुई. कल… और पढ़ें
Location :
Jaipur,Rajasthan
First Published :
November 06, 2025, 15:55 IST
homerajasthan
करोड़पति सब्जीवाला… लॉटरी के लिए दोस्त से उधार लिए 1000, वापस कर रहा करोड़ों



