Rajasthan
राजस्थान में तीन दिन नहीं बढ़ेगी ठंड, सामान्य रहेगा मौसम!

November 28, 2024, 12:01 ISTjaipur NEWS18HINDI
राजस्थान के मौसम में बदलाव दौर जारी है. अधिकांश जिलों में ठंड ने अपने तेवर दिखाना शुरू कर दिए हैं. इन दिनों मौसम सामान्य बना हुआ है, लेकिन दिसंबर के पहले हफ्ते में अचानक मौसम बदल सकता है, जिससे यहां कड़ाके की ठंड पड़ने की संभावना है. मौसम विभाग के अनुसार, बुधवार को राज्य में मौसम शुष्क रहा. वहीं राज्य में अधिकतम तापमान बाड़मेर में 32.6 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 9.1 डिग्री सेल्सियस सिरोही में दर्ज किया गया. इसके अलावा राज्य के अधिकांश भागों में हवा में आर्द्रता की औसत मात्रा 60 से 100 प्रतिशत के मध्य दर्ज की गई.