Bigg Boss 19: शो में हुई ‘नागिन’ की एंट्री, तो घरवालों ने तान्या को बनाया ‘सपेरी’, प्रणित मोरे हुए घर से बेघर

नई दिल्ली: बिग बॉस 19 के ‘वीकेंड का वार’ की शुरुआत में सलमान खान ने घरवालों को सिंगर नेहा कक्कड़ और टोनी कक्कड़ से मिलवाया. दोनों ने अपने पॉपुलर गाने ‘कोका कोला’ के वर्जन 2.0 को प्रमोट किया और अमाल से पूछा कि कौन घर में ऐसी लड़की है, जिसके आगे-पीछे 15-15 लड़के हैं. उन्होंने तान्या मित्तल का नाम लिया. टोनी कक्कड़ ने अमाल मलिक को लड़कियों को पसंदीदा बताया.
सलमान खान ने तान्या से पूछा कि तुम अमाल मलिक के सामान को लेकर इतना क्यों ऑब्सेसिव हो? उन्होंने कहा कि अपने पास की चीज दूर जाती है, तो अच्छा नहीं लगता. सलमान खान कहते हैं कि वह स्वेटर तो जीशान का था, क्या उनसे प्यार है? तान्या कहती हैं कि मैंने उन्हें भाई माना, तो प्यार है. वे बातों-बातों अमाल को भी भाई कह देती हैं, जिससे शो में मस्ती भरा माहौल बन जाता है.
फरहाना को थप्पड़ मारना चाहते हैं प्रणितगेस्ट ने जब गौरव खन्ना से पूछा कि घर में कौन आग लगाता है, तो उन्होंने तान्या का नाम लिया. वे फिर प्रणित मोरे से पूछते हैं कि अगर आप बाहर होते, तो किसे थप्पड़ मारते? उन्होंने कहा, ‘लड़कियों पर हाथ नहीं उठाना चाहिए, लेकिन अगर मारना पड़े, तो मैं फरहाना भट्ट को चांटा मारूंगा. इस पर फरहाना कहती हैं, ‘मार भी पाओगे.’
घरवालों की रैपिंग ने जीता दिलनेहा कक्कड़ और टोनी कक्कड़ ने फिर घरवालों के बीच टास्क करवाया, जिसमें वे रैपिंग करके अपने अपोनेंट के खिलाफ अपने जज्बात बयां करते हैं. लोगों ने उनकी टास्क को काफी एन्जॉय किया. सलमान खान फिर नेहा से कहते हैं, ‘आपकी घर में एक बड़ी फैन हैं.’ नेहा जब उसके बारे में पूछती हैं, तो भाईजान कहते हैं, ‘तान्या, आप से ज्यादा रोई हैं टीवी पर.’ रियलिटी शो में फिर शहनाज गिल की एंट्री होती है, जो अपनी फिल्म ‘इक कुड़ी’ के प्रमोशन के लिए पहुंचीं जो उनके ही प्रोडक्शन हाउस में बनी है.
शहनाज ने फरहाना को कहा ‘गुंडी’सलमान खान ने फिर शहनाज से भाई शहबाज के गेम के बारे में पूछा, जिसने पिछले हफ्ते कहा था कि शहनाज-सिद्धार्थ के फैंस उन्हें सपोर्ट कर रहे हैं. इस पर शहनाज ने कहा कि वह ज्यादा दिल से बात करने के चक्कर में बचकानी हरकत कर रहे हैं. उन्हें खुद का खेल खेलना चाहिए. वह सीरियस मुद्दों पर भी अच्छा स्टैंड ले सकता है. सलमान ने फिर शहनाज से घरवालों को टाइटल देने को कहा, तो उन्होंने कुनिका को चाची ताड़का कहा, फरहाना को गुंडी बताया, मृदुल को प्यारा बच्चा. उन्होंने अमाल मलिक को सुरों का बादशाह कहा.
अभिषेक-अशनूर-मृदुल नॉमिनेशन से बचेरियलिटी शो में फिर एकता कपूर की एंट्री हुई. उन्होंने पॉपुलर शो ‘नागिन’ के अगले सीजन का जिक्र किया और बताया कि हमें सपेरा नहीं मिला है, जो वह इस घर से ढूंढेगीं. वे फिर तान्या से कहती हैं, ‘मैं चाहती हूं कि आप मुझे एडोप्ट कर लो.’ एकता ने फिर घरवालों को एक टास्क खिलाया, जिसमें घरवालों को घर का सपेरा चुनने को कहा. ज्यादातर घरवालों ने सपेरी के रूप में तान्या मित्तल को चुना. एकता ने ‘नागिन 7’ की नागिन से मिलाया. वह कोई और नहीं, पूर्व बिग बॉस कंटेस्टेंट प्रियंक चहर चौधरी हैं. सलमान खान ने कहा, ‘अभिषेक, अशनूर और मृदुल के अलावा सभी घरवालों नॉमिनेटेड हैं. सलमान खान ने बताया कि प्रणित मोरे की मेडिकल रिपोर्ट सामने आई है. उन्हें डॉक्टर की एटेंशन चाहिए. वे घर से बाहर आएंगे. चूंकि प्रणित निकल रहे हैं, तो इस हफ्ते कोई एलिमिनेशन नहीं होगा.
 


