Prakash Raj के फिर निकले कड़वे बोल, PM के वीडियो पर कहा ‘नौटंकी’, लोगों ने कहा- ‘खुशकिस्मत हो कि तुम…’

मुंबई. साउथ के मशहूर विलेन ने जब ‘चंद्रयान’ को लेकर कमेंट किया था तो उन्हें काफी आलोचनाओं का सामना करना पड़ा था. लेकिन एक्टर को शायद इससे फर्क नहीं पड़ता और वे आए दिन किसी ना किसी विषय पर कमेंट करते रहते हैं. अब उन्होंने एक बार फिर पीएम मोदी पर निशाना साधा है. प्रकाश राज ने ‘मेरी माटी मेरा देश’ अभियान से जुड़े पीएम मोदी के वीडियो को री शेयर करते हुए उस पर कमेंट किया है. इस कारण वे एक बार फिर सोशल मीडिया पर टॉकिंग पॉइंट बन गए हैं.
26 मार्च 1965 को बैंगलुरु में जन्में प्रकाश राज ने फिल्मी दुनिया में खूब नाम कमाया है. अपनी शानदार एक्टिंग के दम पर उन्होंने कई फिल्मों को हिट बनाया है. खास तौर पर नेगेटिव किरदारों में उन्हें साउथ इंडस्ट्री में काफी पहचान मिली है. साथ ही उन्होंने बॉलीवुड में भी कई फिल्मों में विलेन का किरदार निभाया है. एक्टिंग के साथ ही प्रकाश राज सामाजिक और राजनीतिक विषयों पर भी अपनी राय रखते रहते हैं. इस कड़ी में हाल ही उन्होंने पीएम मोदी के एक वीडियो पर कमेंट कर दिया.

X@prakashraaj
पीएम के वीडियो पर लिखा ‘नौटंकी’
प्रधानमंत्री मोदी ने हाल कर्तव्य पथ पर ‘अमृत कलश यात्रा’ के समापन कार्यक्रम में हिस्सा लिया. ‘मेरी माटी मेरा देश’ के तहत देशभर से लाई मिट्टी को भारत कलश में डालकर उस मिट्टी से माथे पर तिलक लगाया. इसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो को देखकर प्रकाश राज ने ट्विटर पर लिखा, ‘लाइट कैमरा एक्शन…कौन है नौटंकी, बेवकूफ बना रहे हैं, सिर्फ पूछ रहा हूं.’
प्रकाश राज का यह कमेंट अब सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गया है. कुछ यूजर्स एक बार फिर उन्हें ‘देशद्रोही’ करार दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, ‘खुशकिस्मत हो कि भारत में पैदा हुए है तब ही तो इतने प्रसिद्ध लीडर के लिए नियमित बोलते हो’. एक ने लिखा, ‘जो खुद मूर्ख होते हैं, उन्हें दूसरे भी मूर्ख लगते हैं’.
.
Tags: PM Modi, Prakash raj, South cinema
FIRST PUBLISHED : November 3, 2023, 13:52 IST