पाकिस्तान से हिमाचल-राजस्थान में उड़कर सिर्फ ड्रोन नहीं, कुछ और भी आया .. दौड़ी आई पुलिस और दूसरे अफसर

Last Updated:May 11, 2025, 20:55 IST
हिमाचल-राजस्थान में पाक सीमा से सिर्फ ड्रोन नहीं आए बल्कि संदिग्ध गुब्बारे-झंडे भी आए हैं. जानकारी के अनसार राजस्थान के श्रीगंगानगर में PTI तो गगरेट में PIA लिखा झंडा बरामद किया गया है. पुलिस अफसरों का कहना ह…और पढ़ें
शिमला और श्रीगंगानगर में पाक गुब्बारा और झंडा मिला है.
हाइलाइट्स
हिमाचल-राजस्थान में पाकिस्तानी गुब्बारे मिले.श्रीगंगानगर में PTI झंडा और गगरेट में PIA गुब्बारा बरामद.पुलिस और सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट पर, जांच जारी.
शिमला/जयपुर . पाकिस्तान की सीमा से सटे हिमाचल प्रदेश और राजस्थान के इलाकों में संदिग्ध उड़ती वस्तुओं की खबरों के बीच, दोनों राज्यों में पाकिस्तानी गुब्बारे बरामद होने से सनसनी फैल गई है. श्रीगंगानगर में जहां इमरान खान की पार्टी PTI का झंडा गुब्बारे से बंधा मिला, वहीं गगरेट में पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस (PIA) लिखा गुब्बारा बरामद हुआ है. इन घटनाओं के बाद पुलिस और सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट पर हैं और जांच में जुट गई हैं.
गौरतलब है कि पहलगाम में हुए आतंकी हमले और उसके बाद भारत द्वारा किए गए ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बाद से भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव चरम पर है. ऐसे में सीमावर्ती इलाकों में पाकिस्तानी झंडों और गुब्बारों का मिलना सुरक्षा एजेंसियों के लिए चिंता का विषय बना हुआ है और वे इन घटनाओं की गंभीरता से जांच कर रही हैं.
गगरेट में PIA लिखा गुब्बाराहिमाचल प्रदेश के उपमंडल गगरेट के टटेहड़ा गांव में रविवार सुबह युद्धविराम के बाद पाकिस्तान का जहाजनुमा गुब्बारा मिलने से हड़कंप मच गया. यह गुब्बारा एक घर के पास पेड़ में फंसा हुआ मिला. गुब्बारे पर पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस (PIA) अंकित था और उर्दू में भी कुछ लिखा हुआ था. सूचना मिलते ही गगरेट पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए गुब्बारे को कब्जे में ले लिया. शुरुआती जांच में गुब्बारे में कोई संदिग्ध उपकरण नहीं मिला है. गगरेट की डीएसपी डॉ. वसुधा सूद ने बताया कि इससे पहले भी हिमाचल में ऐसे गुब्बारे मिलते रहे हैं, लेकिन भारत-पाक के बीच मौजूदा तनाव के कारण पुलिस ने इस बार तुरंत कार्रवाई की है. उन्होंने बताया कि गुब्बारे की जांच की गई है और उसमें कोई भी आपत्तिजनक चीज नहीं पाई गई है.
अंग्रेजी और उर्दू में लिखा था PTIश्रीगंगानगर के घमूड़वाली थाना क्षेत्र के गांव 51LNP में स्थानीय ग्रामीणों ने गुब्बारों के साथ उड़कर आया एक पाकिस्तानी झंडा देखा. इस झंडे पर पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) का नाम अंग्रेजी और उर्दू में लिखा था, साथ ही पार्टी का चुनाव चिन्ह ‘बल्ला’ भी प्रिंट था. सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर झंडे को कब्जे में ले लिया और जांच शुरू कर दी है. हालांकि, झंडे के साथ कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली है, लेकिन भारत-पाक के बीच तनावपूर्ण माहौल को देखते हुए सुरक्षा एजेंसियां सतर्कता बरत रही हैं.
भारत पाकिस्तान की ताज़ा खबरें India पर देखेंLocation :
Shimla,Shimla,Himachal Pradesh
homehimachal-pradesh
PAK से हिमाचल-राजस्थान में ड्रोन नहीं, कुछ और भी आया, दौड़े आए अफसर और पुलिस