अलवर सांसद की बड़ी घोषणा…खैरथल में बनेगी इंटरनेशनल रेसलिंग अकादमी, अलवर के खेल परिदृश्य को मिलेगी नई उड़ान

Last Updated:November 16, 2025, 16:37 IST
खैरथल–तिजारा के खेल परिदृश्य में बड़ा बदलाव आने वाला है. अलवर सांसद व केंद्रीय मंत्री ने खेल उत्सव 2.0 के फाइनल मुकाबलों के दौरान खैरथल में अंतर्राष्ट्रीय स्तर की रेसलिंग अकादमी स्थापित करने की घोषणा की. यह अकादमी स्थानीय खिलाड़ियों को विश्वस्तरीय प्रशिक्षण, आधुनिक सुविधाएँ और राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय मंच पर चमकने के अवसर प्रदान करेगी. इस पहल से अलवर जिले में खेलों के प्रति नई ऊर्जा और उत्साह का संचार होगा तथा ग्रामीण प्रतिभाओं को उभरने का सशक्त मंच मिलेगा.
अलवर. अलवर सांसद व केंद्रीय मंत्री ने ‘खेल उत्सव 2.0’ के फाइनल मुकाबलों के दौरान जिले के पास स्थित खैरथल–तिजारा जिले के खेल परिदृश्य को नई दिशा देने वाली एक महत्वपूर्ण घोषणा की. कार्यक्रम में शामिल केंद्रीय पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री ने शनिवार को इंदिरा गांधी स्टेडियम में आयोजित अलवर सांसद खेल उत्सव 2.0 के फाइनल मुकाबलों में शिरकत कर खिलाड़ियों की हौसला-अफ़जाई की और विजेता खिलाड़ियों को मेडल पहनाकर व इनामी राशि का चेक प्रदान कर सम्मानित किया. फाइनल मुकाबलों में कबड्डी, खो-खो, बॉक्सिंग, बैडमिंटन, योगा, कुश्ती, एथलेटिक्स, रस्सा-कस्सी, लंबी कूद, शॉट पुट, वॉलीबॉल व बास्केटबॉल खेलों के खिलाड़ियों ने पूरे उत्साह के साथ अपने खेल कौशल का प्रदर्शन किया.
इस दौरान उन्होंने कहा कि खैरथल में अंतर्राष्ट्रीय स्तर की रेसलिंग अकादमी स्थापित की जाएगी. यह अकादमी क्षेत्र के युवाओं को उच्च स्तरीय प्रशिक्षण, आधुनिक सुविधाएं और राष्ट्रीय-अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर प्रतिस्पर्धा करने का अवसर प्रदान करेगी. मंत्री ने कहा कि इस पहल से न केवल खैरथल–तिजारा बल्कि पूरे अलवर जिले में खेलों के प्रति नई जागरूकता और उत्साह पैदा होगा. रेसलिंग अकादमी की स्थापना से स्थानीय खिलाड़ियों को बड़े शहरों पर निर्भर नहीं रहना पड़ेगा और ग्रामीण क्षेत्रों की प्रतिभाओं को मंच मिलेगा. यह कदम क्षेत्र को खेल हब के रूप में विकसित करने में मील का पत्थर साबित होगा.
यह कदम जिले में खेलों को बढ़ावा देगा
वन मंत्री ने कहा कि यह अकादमी क्षेत्र के उभरते पहलवानों को विश्वस्तरीय प्रशिक्षण, आधुनिक तकनीक, फिटनेस संसाधन और अनुभवी प्रशिक्षकों की सुविधा उपलब्ध कराएगी. इससे खैरथल और आसपास के क्षेत्रों के खिलाड़ियों को बेहतर मंच मिलेगा और वे राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन कर सकेंगे. अंतर्राष्ट्रीय मानकों पर आधारित इस रेसलिंग अकादमी के खुलने से खेल प्रतिभाओं को बड़ा अवसर मिलेगा. इस घोषणा का स्थानीय खिलाड़ियों और खेल प्रेमियों ने उत्साह के साथ स्वागत किया. यह कदम जिले में खेलों को बढ़ावा देने, ग्रामीण प्रतिभाओं को आगे लाने और खेल संरचना को मजबूत बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण निर्णय है.
Monali Paul
Hello I am Monali, born and brought up in Jaipur. Working in media industry from last 9 years as an News presenter cum news editor. Came so far worked with media houses like First India News, Etv Bharat and NEW…और पढ़ें
Hello I am Monali, born and brought up in Jaipur. Working in media industry from last 9 years as an News presenter cum news editor. Came so far worked with media houses like First India News, Etv Bharat and NEW… और पढ़ें
Location :
Alwar,Rajasthan
First Published :
November 16, 2025, 16:37 IST
homerajasthan
अलवर सांसद की बड़ी घोषणा…खैरथल में बनेगी अंतर्राष्ट्रीय रेसलिंग अकादमी



