Uncategorizedjaipur
डॉ.जगदीश मोदी को मातृ शोक


निराला समाज@जयपुर। सवाई मानसिंह चिकित्सालय के उपनिदेशक व पोलिट्रोमा इंचार्ज वरिष्ठ चिकित्सक जगदीश मोदी की माता का निधन 89 वर्ष की उम्र मे शनिवार दोपहर को हो गया।
उनका अंतिम संस्कार शाम 5 बजे सुदर्शनपुरा मोक्षधाम मे किया गया। अंतिम यात्रा मे प्रमुख चिकित्सक, राजनेता, पत्रकार एवं व्यापार वर्ग के साथ शहर के प्रमुख लोग शरीक हुए। राज्य सरकार के जलदाय मंत्री महेश जोशी किशनपोल विधायक अमीन कागजी ने शोक व्यक्त करते हुए परिवार को ढाढस बंधाया।