Posters put against Nitish Kumar in Bengaluru on second day meeting | महाबैठक के दूसरे दिन बेंगलूरु में नीतीश कुमार के खिलाफ लगे पोस्टर, बताया गया अस्थायी प्रधानमंत्री उम्मीदवार

Opposition unity: बेंगलुरु में हो रहे विपक्षी दलों की बैठक में यूपीए की तरह ही सोनिया गांधी को विपक्षी गठबंधन का प्रमुख बनाया जा सकता है। इसके अलावा नीतीश कुमार को उपकप्तान बनाया जा सकता है।
अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव से पहले भारतीय जनता पार्टी के खिलाफ विपक्ष की एक मजबूत गठबंधन बनाना चाहती है। इसके लिए आज कर्नाटक की राजधानी बैंगलोर में विपक्षी दलों की बड़ी बैठक हो रही है। लेकिन बैठक के दूसरे दिन से पहले बेंगलुरु में कई जगहों पर नीतीश कुमार के पोस्टर सामने आए हैं। इन पोस्टरों में उन्हें अस्थायी प्रधानमंत्री उम्मीदवार बताया गया है। पुलिस ने बाद में चालुक्य सर्कल से इन पोस्टरों को हटा दिया।
नीतीश को बताया गया अस्थायी प्रधानमंत्री उम्मीदवार
शहर में लगे पोस्टर में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को अस्थायी प्रधानमंत्री उम्मीदवार बताया गया है। साथ ही बिहार के सुल्तानगंज पुल जिक्र किया गया है जो कि दो बार ढह चुका है। इसमें लिखा गया है कि अप्रैल 2022 और जून 2023 में पुल ढह गया। पोस्टर पर किसी पार्टी या फिर राजनेता ने अपना नाम नहीं लिखा है। इस बैठक में यह भी फैसला होना है कि अगले साल होने वाला लोकसभा चुनाव किसके नेतृत्व में लड़ा जाएगा।