रफ्तार, लपटें और एक छलांग! चलती बाइक बनी आग का गोला, पलभर में खाक हुए सपने…झूलसने से बचे 2 युवक

Agency: Rajasthan
Last Updated:February 18, 2025, 15:15 IST
देसूरी-नाडोल राजमार्ग पर एक चलती बाइक में अचानक आग लग गई. हादसे में बाइक सवार दो युवकों ने सूझबूझ दिखाते हुए कूदकर अपनी जान बचाई. घटना उस समय हुई, जब एक वकील अपने साथी के साथ देसूरी से नाडोल की ओर बाइक से जा रह…और पढ़ेंX

आग का गोला बनी बाइक
हाइलाइट्स
पाली में चलती बाइक में आग लगी, दो युवकों ने कूदकर जान बचाई.देसूरी-नाडोल राजमार्ग पर बाइक पूरी तरह जलकर खाक हो गई.आग के कारणों की जांच जारी, पुलिस मौके पर पहुंची.
पाली:- यह अक्सर देखने को मिलता है कि चलती कार में अचानक आग लगने की घटनाएं सामने आती रही हैं. ऐसे में अब अचानक से चलती बाइक आग का गोला बन गई, जिसके बाद बाइक पर सवार दो युवकों ने बाइक से कूदकर खुद की जान बचाने का काम किया. पाली जिले में आने वाले देसूरी-नाडोल राजमार्ग की यह घटना है, जहां पर यह घटना सामने आई, जब अचानक दो बाइक सवार जा रहे थे. इस दौरान अचानक बाइक में आग लगी, जिसके बाद धीरे-धीरे आग काफी बढ़ने लगी और समय रहते दो युवकों ने आग के दौरान खुद की जान बचाने में कामयाब हो गए.
इस तरह बचाई दो युवकों ने खुद की जान देसूरी-नाडोल राजमार्ग पर एक चलती बाइक में अचानक आग लग गई. हादसे में बाइक सवार दो युवकों ने सूझबूझ दिखाते हुए कूदकर अपनी जान बचाई. घटना उस समय हुई, जब एक वकील अपने साथी के साथ देसूरी से नाडोल की ओर बाइक से जा रहे थे. रास्ते में अचानक बाइक में आग लग गई. दोनों युवकों ने स्थिति की गंभीरता को भांपते हुए तुरंत बाइक से छलांग लगा दी और सुरक्षित दूरी पर चले गए. देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया और बाइक पूरी तरह से जलकर खाक हो गई.
ये भी पढ़ें:- न जड़.. न पत्ती, फिर भी कई रोगों के लिए काल है ये पौधा, घर से भगाता बुरी शक्ति, इन बीमारियों में कारगर
बाइक पूरी तरह से जलकर हुई खाक घटना की सूचना पर देसूरी पुलिस मौके पर पहुंची और बाइक पर लगी आग को बुझाने का काम किया गया. इसको लेकर वहां के स्थानीय लोगो की मदद से भी आग पर काबू पाया गया. मगर इस हादसे में बाइक पूरी तरह से जलकर खाक हो गई. हालांकि बाइक में आग लगने के कारणों का कुछ पता नही चल पा रहा है. इसको लेकर जांच के बाद पता लग पाएगा कि आखिर आग किन कारणों की वजह से लगी.
First Published :
February 18, 2025, 15:15 IST
homerajasthan
रफ्तार, लपटें और एक छलांग! चलती बाइक बनी आग का गोला, पलभर में खाक हुए सपने



