NEET में बनना चाहते हैं टॉपर, तो अपनाएं ये स्ट्रेटजी, सफलता कदम चूमेगी

Last Updated:March 22, 2025, 13:48 IST
NEET UG 2025 Exam: डॉक्टर बनने का सपना देख रहे हैं, तो आपको नीट यूजी की परीक्षा को पास करना होगा. अगर आप भी नीट में टॉपर्स की लिस्ट में शामिल होना चाहते हैं, तो नीचे दिए गए इन स्ट्रेटजी को अपना सकते हैं.
NEET UG 2025: नीट टॉपर्स में होना चाहते हैं शामिल, तो इन स्ट्रेटजी को करें फॉलो.
NEET UG 2025 Exam: अगर आप डॉक्टर बनने का सपना देख रहे हैं, तो आपको नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट (NEET) को पास करना होगा. इसके बिना डॉक्टर बनने का सपना अधूरा रह जाएगा. इसके लिए आपको कड़ी मेहनत, डिसिप्लिन और सही स्ट्रेटजी के साथ काम करना होगा. तब जाकर यह सपना पूरा हो सकता है. अगर आप भी नीट यूजी की परीक्षा में 700+ अंक हासिल करना चाहते हैं, तो नीचे दिए गए बातों पर फोकस करें.
सिलेबस का करें डीप स्टडीजNEET परीक्षा के लिए सबसे पहला कदम पूरा सिलेबस समझना है. यह परीक्षा कक्षा 11वीं और 12वीं के विषयों फिजिक्स, केमेस्ट्री और बायोलॉजी पर आधारित होती है.
एग्जाम पैटर्न का करें एनालिसिसNEET परीक्षा के पैटर्न को समझना महत्वपूर्ण है. कुल 200 प्रश्नों में से 180 प्रश्न हल करने होते हैं. प्रत्येक सही उत्तर के लिए +4 और गलत उत्तर के लिए -1 अंक मिलता है. फिजिक्स और केमेस्ट्री से 50-50 और बायोलॉजी से 100 प्रश्न आते हैं.
NCERT पुस्तकों को दें प्राथमिकता NCERT पाठ्यपुस्तकों से 50% से अधिक प्रश्न पूछे जाते हैं. इसलिए, बायोलॉजी, केमिस्ट्री और फिजिक्स के लिए NCERT का गहन अध्ययन आवश्यक है.
कठिन और महत्वपूर्ण टॉपिक्स को पहले करें कवरऑर्गेनिक केमिस्ट्री जैसे विषयों में 80-20 नियम अपनाएं, जिसमें 20% महत्वपूर्ण विषयों से 80% प्रश्न आते हैं. बीच-बीच में छोटे ब्रेक लेकर अच्छे से अध्ययन करें.
रेगुलर प्रैक्टिस के साथ करें रिवीजनNEET टॉपर्स प्रतिदिन 90-100 MCQ हल करते हैं. प्रैक्टिस करने के लिए पिछले 10-15 वर्षों के प्रश्न पत्र हल करें. रेगुलर रूप से मॉक टेस्ट दें. रिवीजन स्ट्रेटजी अपनाएं. रिवीजन तीन स्तरों पर किया जाना चाहिए.हल्का रिवीजन: प्रतिदिन महत्वपूर्ण बिंदुओं का रिवीजनफॉर्मूला रिवीजन: गणितीय और वैज्ञानिक सूत्रों का रोजाना दोहराएं.पूरा सिलेबस रिवीजन: हर सप्ताह एक बार पूरा सिलेबस दोहराएं.
मॉक टेस्ट के साथ करें सेल्फ असेसमेंट परीक्षा से पहले कम से कम 50 पूर्ण-लंबाई वाले मॉक टेस्ट दें. टाइमर के साथ प्रश्न हल करें ताकि स्पीड और एक्यूरेसी बढ़ सके. अपने परफॉर्मेंस का विश्लेषण करें और गलतियों से सीखें.
टाइम मैनेजमेंट और अनुशासन बनाए रखेंअध्ययन के दौरान 50 मिनट पढ़ाई और 10 मिनट के ब्रेक का पालन करें. इससे ध्यान केंद्रित रहेगा और थकान कम होगी.
मानसिक संतुलन बनाए रखें और आत्मविश्वास बढ़ाएंतनाव कम करने के लिए योग और मेडिटेशन करें. साथ ही खुद पर विश्वास बनाए रखें और सकारात्मक सोच अपनाएं. परीक्षा के दौरान घबराने से बचें और अपने प्रयासों पर भरोसा करें.
NEET में टॉप करने के लिए समर्पण, सही स्ट्रेटजी और रेगुलर प्रैक्टिस की आवश्यकता होती है. यदि आप एक सही ढंग से स्टडी प्लान को फॉलो करते हैं, तो सफलता निश्चित है.
ये भी पढ़ें…India Post में बिना लिखित परीक्षा नौकरी पाने का मौका, बस चाहिए ये योग्यता, बेहतरीन होगी सैलरी
First Published :
March 22, 2025, 13:48 IST
homecareer
NEET में बनना चाहते हैं टॉपर, तो अपनाएं ये स्ट्रेटजी, सफलता कदम चूमेगी