बिजयनगर ब्लैकमेल कांड : 14वां आरोपी अमन मंसूरी भी आया पुलिस के शिकंजे में, अब SIT आगे बढ़ाएगी जांच

Last Updated:March 06, 2025, 13:31 IST
Bijainagar blackmail case update : बिजयनगर ब्लैकमेल कांड का अब जल्द ही पूरी तरह से खुलासा होने की उम्मीद बंधी है. केस की जांच के लिए गठित एसआईटी ने इसकी कमान संभाल ली. इस बीच पुलिस ने केस के 14वें आरोपी अमन मंस…और पढ़ें
अमन मंसूरी को भी जेल भेज दिया गया है.
हाइलाइट्स
अमन मंसूरी को पुलिस ने गिरफ्तार किया.एसआईटी ने ब्लैकमेल कांड की जांच तेज की.पीड़ित छात्राओं से एसआईटी करेगी बातचीत.
अशोक सिंह भाटी.
अजमेर. बिजयनगर ब्लैकमेल कांड में पुलिस ने 14वें आरोपी अमन मंसूरी को भी दबोच लिया है. केस की तेजी से जांच के लिए अजमेर आईजी के निर्देश पर एसआईटी का गठन भी कर दिया गया है. अभय कमांड सेंटर के एडिशनल एसपी नेम सिंह रावत को एसआईटी का इंचार्ज बनाया गया है. इसमें ब्यावर एडिशनल एसपी भूपेंद्र सिंह, मसूदा पुलिस उपाधीक्षक सज्जन सिंह, बिजयनगर थानाप्रभारी करण सिंह खंगारोत, सीआई विद्या मीना और एसआई पारुल यादव को भी टीम में शामिल किया गया है. अब यह एसआईटी ब्लैकमेल कांड की पूरी गहराई से जांच करेगी.
इस बीच पुलिस ने बुधवार को अमन मंसूरी गिरफ्तार कर लिया है. अमन पर आरोप है कि वह रेप और ब्लैकमेल कांड के सभी आरोपियों से मिलीभगत रखता था और इस पूरे प्रकरण में शामिल था. बिजयनगर थाना पुलिस ने सुरक्षा की दृष्टि से उसे बिना पूछताछ के ही सीधे न्यायालय में पेश किया. वहां से उसे जेल भेजने के आदेश दिए गए हैं. पुलिस ने इस मामले में पहले 13 आरोपी पकड़े थे. उनमें से तीन नाबालिग हैं. इन नाबालिगों को निरुद्ध कर बाल सुधार गृह भेजा जा चुका है जबकि अन्य आरोपियों को जेल भेजा गया है.
एसआईटी की टीम पीड़ित छात्राओं से करेगी बातचीतबिजयनगर ब्लैकमेल कांड को लेकर प्रदेशभर में रोष व्याप्त है और आरोपियों को सख्त सजा दिलाने की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन और आंदोलन हो रहे हैं. इसी को ध्यान में रखते हुए राज्य सरकार के निर्देश पर अजमेर रेंज आईजी ने एसआईटी का गठन कर मामले की जांच को तेज करने के निर्देश दिए हैं. एसआईटी की टीम पीड़ित छात्राओं से बातचीत करेगी.
पूर्व पार्षद हकीम कुरैशी से कड़ी पूछताछ की गई हैएसआईटी इंचार्ज नेम सिंह ने बताया कि इस पूरे प्रकरण को लेकर पुलिस ने अपनी ओर से कार्रवाई की है. अब पत्रावली की जांच की जाएगी और संबंधित अधिकारियों से पूछताछ कर बालिकाओं से भी जानकारी ली जाएगी. केस में किसी भी तरह की कोताही न हो इस बात को ध्यान में रखते हुए जांच को आगे बढ़ाया जाएगा ताकि पूरे घटनाक्रम का पर्दाफाश हो सके. अब तक इस पूरे प्रकरण में 14 ब्लैकमेल कांड में शामिल बदमाशों को पकड़ा गया है। मुख्य आरोपी पूर्व पार्षद हकीम कुरैशी से कड़ी पूछताछ की गई है. उससे धर्मांतरण, फंडिंग और शरण देने को लेकर भी जानकारी जुटाई गई है.
Location :
Ajmer,Ajmer,Rajasthan
First Published :
March 06, 2025, 13:31 IST
homerajasthan
बिजयनगर ब्लैकमेल कांड : 14वां आरोपी अमन मंसूरी भी आया पुलिस के शिकंजे में