Congress To Hold Chintan Shivir To Discuss They Ahead | कांग्रेस विधायक पढेंगे एकजुटता का पाठ, 6 फरवरी से दो दिवसीय चिंतन शिविर

Rajasthan में 9 फरवरी से शुरू हो रहे हैं विधानसभा के बजट सत्र के मद्देनजर कांग्रेस विधायकों को एकजुटता का पाठ पढ़ाने के लिए दो दिवसीय चिंतन शिविर का आयोजन किया जा रहा है।
जयपुर
Published: February 03, 2022 03:10:51 pm
जयपुर। Rajasthan में 9 फरवरी से शुरू हो रहे हैं विधानसभा के बजट सत्र के मद्देनजर कांग्रेस विधायकों को एकजुटता का पाठ पढ़ाने के लिए दो दिवसीय चिंतन शिविर का आयोजन किया जा रहा है। 6 और 7 फरवरी को दिल्ली रोड स्थित एक होटल में कांग्रेस चिंतन शिविर का आयोजन होगा, जिसमें कांग्रेस पार्टी के तमाम विधायकों और सरकार को समर्थन दे रहे हैं निर्दलीय और बसपा के कांग्रेस में विधायक भी शामिल होंगे। प्रदेश प्रभारी अजय माकन, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा कांग्रेस विधायकों को एकजुटता का पाठ पढ़ाएंगे।

चिंतन शिविर की एक वजह यह भी
कांग्रेस विधायकों के चिंतन शिविर की एक वजह यह भी है कि विधानसभा के बजट सत्र में विधायक सदन के अंदर और बाहर सरकार सरकार पर सवाल खड़े नहीं करें और विपक्ष के हमलों का एकजुटता के साथ करारा जवाब दें इसे लेकर विधायकों को एकजुटता का पाठ पढ़ाया जाएगा।
सदन में कई बार सरकार को घेर चुके हैं विधायक
वही सत्ता और संगठन के लिए सबसे बड़ी परेशानी की बात यह है कि कई बार पार्टी के वरिष्ठ विधायक ही विधानसभा में सरकार पर सवाल खड़े कर चुके हैं। ऐसे में इस बार विधायक सरकार पर सवाल खड़े करने से बचें और विपक्ष के हमलों का जवाब दें, यही सब ट्रेनिंग चिंतन शिविर के जरिए विधायकों को दी जाएगी।
अगली खबर