Entertainment
नौकर की थी गलत नजर, 4, 9 और फिर 17 की उम्र में एक्ट्रेस का हुआ यौन शोषण

Actress Nadia Jamil Sexually Abused: मी टू मूवमेंट के दौरान दुनियाभ की कई अभिनेत्रियों और महिलाओं ने अपने साथ हुए दुर्व्यवहार का खुलासा किया था. भारत में भी इसका पूरा असर देखने को मिला था. साजिद खान से लेकर आलोक नाथ तक कई सितारों पर इंडस्ट्री की जानी-मानी फीमेल सेलेब्स ने यौन शोषण के आरोप लगाए, जिसके बाद इनके करियर पर भी बड़ा ब्रेक लग गया. ऐसे ही पिछले दिनों एक अन्य एक्ट्रेस ने अपने साथ यौन शोषण को लेकर चौंकाने वाला खुलासा किया था.