Nagaur News : वुडन फ्लोर में बैडमिंटन खेलेंगे खिलाड़ी, 20 लाख रुपये की लागत से तैयार होगा फ्लोर
रिपोर्ट:कृष्ण कुमार
नागौर.नागौर में पिछले कुछ समय सेनागौर के स्टेडियम का विकास हुआ है. वर्तमान समय में नागौर स्टेडियम में 14 से अधिक खेलों के अलग-अलग मैदान उपलब्ध हैं. जिस पर नागौर के युवा अपने खेलों के क्षेत्र में आगे बढ़ सके. जिसमें आउटडोर व इनडोर दोनों खेलों के मैदान उपलब्ध हैं. वर्तमान समय में बैडमिंटन के खिलाड़ियों के लिए वुडन फ्लोर बनाने का कार्य चल रहा है. जिससे बैडमिंटन खेलने वाले खिलाड़ियों को आगे बढ़ने का मौका मिल सके. नागौर के जिला स्टेडियम में खेल सुविधाओं के विस्तार में एक और अध्याय जुड़ने जा रहा है. पहले जिम एण्ड फिटनेस सेंटर, फिर वॉक वे और अब इंडोर स्टेडियम में बैडमिंटन खिलाड़ियों के लिए वुडन फ्लोर की सुविधा खिलाड़ियों को जल्द मुहैया होने वाली है.
आधुनिक खेल सुविधाओं के विस्तार को मध्यनजर रखते हुए जिला कलक्टर औरनागौर स्टेडियम विकास समिति के अध्यक्ष पीयूष समारिया के प्रेरणा व मार्गदर्शन से जिला स्टेडियम में खेल विकास के कार्यों को लेकर माइन्स व्यवसायी डॉ. रघुवीरसिंह ग्रेवाल जैसे भामाशाह आगे आए है. जिला स्टेडियम के इंडोर स्टेडियम में बैडमिंटन खिलाड़ियों के लिए अंतरराष्ट्रीय स्तर का आधुनिकतम वुडन फ्लोर भामाशाह एमडब्लयु माइन्स के डॉ. रघुवीरसिंह ग्रेवाल के आर्थिक सहयोग से बनवाया जा रहा है. जिला खेल अधिकारी वनागौर स्टेडियम विकास समिति के सचिव भंवरराम सियाग ने बताया कि बैडमिंटन खिलाड़ियों के लिए अंतरराष्ट्रीय स्तर का आधुनिकतम वुडन फ्लोर आगामी एक पखवाड़े बाद मुहैया हो जाएगा. उक्त बैडमिंटन वुडन फ्लोर का निर्माण करीब बीस लाख रूपए की लागत से करवाया जा रहा है. सियाग ने बताया कि वुडन कार्य के बाद उसके ऊपर घिसाई व पॉलिश का कार्य होगा.
अब तक 14 से अधिक खेल मैदान का निर्माण
आपके शहर से (नागौर)
कोरोना काल से पहले नागौर के जिला स्टेडियम में 7 – 8 खेल मैदान थे. परन्तु कोरोना काल के बादनागौर जिला स्टेडियम कई खेल मैदान का निर्माण करवाया गया.वर्तमान समय में जिला स्टेडियम में क्रिकेट, फुटबाल, हॉकी, वॉलीबॉल, बैडमिंटन, कब्बड़ी, कुश्ती, सॉफ्टबॉल, बास्केटबॉल,खो – खो, एथेलक्टिस , वेटलिफ्टिंग,बेसबॉल औरबॉक्सिंग के ग्राउंड बने हुऐ है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Nagaur News, Rajasthan news
FIRST PUBLISHED : March 26, 2023, 10:55 IST