Entertainment
Actress Jyotika On Separation Rumours With South Star Suriya | क्या सुपरस्टार सूर्या और ज्योतिका का हो गया है तलाक? जानिए पति से अलग रहने पर एक्ट्रेस ने क्या कहा

मुंबईPublished: Jan 29, 2024 09:05:41 pm
Jyotika And Suriya: पिछले कुछ दिनों से एक्ट्रेस ज्योतिका और सुपरस्टार सूर्या के अलग होने की खबरें आ रही थीं। इस पर एक इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने खुलकर बात की है और बताया है कि असल माजरा क्या है।
Jyotika And Suriya: साउथ इंडियन स्टार्स ज्योतिका और सूर्या साउथ के सिनेमा के बेस्ट कपल कहलाते हैं। उनकी फैन फॉलोइंग भी बहुत है। मगर इन दिनों इनको लेकर जो खबरें आ रही हैं वो सही नहीं दिख रही हैं। दरअसल, ज्योतिका बहुत दिनों से अपने पति सूर्या से दूर मुंबई में रह रही हैं।
इस वजह से लोग ये कहने लगे हैं कि दोनों के बीच कुछ सही नहीं चल रहा है। वहीं कुछ लोगों का कहना है कि दोनों का तलाक होने वाला है और जल्द ही दोनों के रास्ते अलग होंगे।ऐसी खबरों पर अब एक्ट्रेस का जवाब भी आ गया है।