Sports

10 सीजन… 400 प्लस रन.. कोहली ने रचा इतिहास, IPL में ये कारनामा करने वाले बने पहले बल्‍लेबाज

हाइलाइट्स

विराट कोहली ने 37 गेंदों पर अपनी फिफ्टी पूरी की कोहली 10 अलग अलग सीजन में बनाए 400 प्लस रन

नई दिल्ली. विराट कोहली आईपीएल 2024 में बेहतरीन बल्लेबाजी कर रहे हैं. कोहली ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मैच में अपने नाम बड़ी उपलब्धि दर्ज की. कोहली आईपीएल के 10 अलग अलग सीजन में 400 का आंकड़ा छूने वाले पहले बल्लेबाज बन गए हैं. वह आईपीएल के इस सीजन भी 400 से ज्यादा रन बना चुके हैं. विराट इस सीजन एक शतक भी जड़ चुके हैं. हालांकि कोहली की टीम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू की हालत ठीक नहीं है. आरसीबी 8 में से 7 मैच हारकर प्लेऑफ की दौड़ से लगभग बाहर हो चुकी है. आरसीबी की कमजोर कड़ी उसकी गेंदबाजी है. उसके गेंदबाज खूब रन लुटा रहे हैं.

विराट कोहली (Virat Kohli) ने हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ शानदार पारी खेली. विराट आईपीएल 2024 में 9 पारियों में 400 का आंकड़ा पार कर चुके हैं. वह आईपीएल के 10 अलग अलग सीजन में चार सौ या इससे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं. 2011 में कोहली ने 557 रन बनाए थे जबकि 2013 में उनके बल्ले से 634 रन निकले थे. विराट ने 2015 में 505 रन जुटाए, 2016 में 973 रन जोड़े वहीं 2018 में उनके बल्ले से 530 रन निकले. 2019 में कोहली ने 464 रन बनाए जबकि 2020 में 466 रन जुटाए थे. 2021 में विराट ने 405 रन बनाए वहीं पिछले साल 2023 में 639 रन जुटाए.

पंड्या और सिराज बाहर… गिल-राहुल को भी किया OUT, हरभजन सिंह की टी20 वर्ल्ड कप टीम में सैमसन और शिवम दुबे को मौका

क्रिकेटर का हुआ बुरा हाल… तेंदुए ने किया हमला, डॉगी ने अपनी जान की बाजी लगाकर बचाई मालिक की जान

टी20 विश्व कप से पहले फॉर्म में लौटे विराट कोहली
साल 2017 में विराट कोहली आरसीबी के लिए 4 मैच नहीं खेल सके थे. टी20 विश्व कप से पहले विराट कोहली का फॉर्म में आना टीम इंडिया के लिए अच्छी खबर है. टी20 विश्व कप का आयोजन 2 जून से वेस्टइंडीज और अमेरिका में होना है. विश्व कप के लिए टीम इंडिया का ऐलान इस महीने के आखिरी में होना है. कोहली ने अपनी पारी से आलोचकों के मुंह पर ताले जड़ दिए जो इससे पहले उनकी टी20 विश्व कप टीम में जगह को लेकर सवाल उठा रहे थे.

विराट कोहली ने 37 गेंदों पर जड़ा पचासा
विराट कोहली ने 37 गेंदों पर अर्धशतक जड़ा. उन्होंने इस दौरान 4 चौके और एक छक्का लगाया. कोहली ने रजत पाटीदार के साथ तीसरे विकेट के लिए 65 रन जोड़े जबकि फाफ डुप्लेसी के साथ पहले विकेट के लिए 48 रन की साझेदारी की. विराट कोहली का इस सीजन का यह चौथी फिफ्टी है. इससे पहले उन्होंने पंजाब किंग्स, कोलकाता नाइटराइडर्स और राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ 50 प्लस का स्कोर किया था.

Tags: IPL 2024, Rcb, SRH, Virat Kohli

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj