कोई नहीं रहेगा बेरोजगार! युवा दिवस पर खुलने जा रहा है नौकरी का पिटारा, जोधपुर सहित हर जिले तक पहुंचेगा रोजगार

जोधपुर : मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा द्वारा दिनांक 30 दिसंबर 2025 को प्रदत्त निर्देशों की अनुपालना में प्रदेश के प्रत्येक जिला मुख्यालय पर निर्धारित दिवस को युवा संबल मेला–2026 का आयोजन किया जा रहा है. इस महत्वाकांक्षी पहल के माध्यम से राज्य सरकार द्वारा स्व-रोजगार, निजी रोजगार एवं प्रशिक्षुता (एप्रेंटिसशिप) के अवसरों को एकीकृत, सुव्यवस्थित एवं प्रभावी ढंग से युवाओं तक पहुँचाने का प्रयास किया जा रहा है. यह पहल युवाओं को एक ही मंच पर विविध रोजगार संभावनाओं से जोड़ने की दिशा में एक ठोस कदम है.
प्रदेश में युवा संबल मेलों का आयोजन चरणबद्ध रूप से किया जाएगा. इस श्रृंखला का प्रथम चरण 12 जनवरी 2026 को युवा दिवस के अवसर पर प्रारंभ किया जाएगा, जिसमें कोटा एवं जोधपुर जिला मुख्यालय पर जिला स्तरीय युवा संबल मेला आयोजित किया जाएगा. इसके पश्चात राज्य के अन्य जिलों में भी निर्धारित कार्यक्रमानुसार मेलों का आयोजन किया जाएगा, जिससे प्रदेश के अधिकाधिक युवाओं को इस योजना का लाभ मिल सके.
युवा संबल मेला–2026 की तैयारियां तेजयुवाओं के भविष्य को सशक्त बनाने की दिशा में बड़ा कदम युवा संबल मेला–202612 जनवरी को प्रस्तावित युवा संबल मेला–2026 की तैयारियों के संबंध में सोमवार को जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी आशीष कुमार मिश्रा की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक आयोजित की गई. बैठक में संबंधित विभागों के अधिकारियों को मेले की व्यवस्थाओं, सहभागिता और समन्वय से जुड़े बिंदुओं पर विस्तृत चर्चा करते हुए समयबद्ध एवं गुणवत्तापूर्ण तैयारियां सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए.
50 से अधिक कंपनियां लेंगी भाग, रोजगार के व्यापक अवसरबैठक में जानकारी दी गई कि युवा संबल मेला–2026 में पचास से अधिक प्रतिष्ठित कंपनियां एवं निजी क्षेत्र की संस्थाएं भाग लेंगी. ये कंपनियां युवाओं को उनकी शैक्षणिक योग्यता, तकनीकी दक्षता एवं कौशल के अनुरूप रोजगार एवं प्रशिक्षुता के अवसर प्रदान करेंगी. यह मेला जिले के युवाओं के लिए अपने ही क्षेत्र में रोजगार प्राप्त करने का एक सशक्त एवं प्रभावी मंच सिद्ध होगा.
युवा मेले को लेकर सीईओ के सख्त निर्देशबैठक के दौरान जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी आशीष कुमार मिश्रा ने मेले के सफल एवं सुव्यवस्थित आयोजन के लिए स्पष्ट निर्देश दिए. उन्होंने मेले के आयोजन स्थल को शीघ्र चिह्नित कर सभी आवश्यक व्यवस्थाएं समय रहते पूर्ण करने के निर्देश दिए. साथ ही जिला रोजगार अधिकारी को अधिक से अधिक युवाओं का पंजीकरण सुनिश्चित करने के लिए विशेष प्रयास करने को कहा गया, ताकि अधिकतम संख्या में युवा इस अवसर का लाभ उठा सकें. उन्होंने मेले में आने वाले युवाओं एवं आमजन की सुविधा को प्राथमिकता देते हुए पेयजल, भोजन, मोबाइल टॉयलेट, टेंट, बैठने की व्यवस्था तथा साफ-सफाई की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित करने के भी निर्देश दिए. इसके अतिरिक्त सभी संबंधित विभागों को आपसी समन्वय के साथ कार्य करते हुए मेले को सुव्यवस्थित, सुरक्षित एवं परिणामोन्मुखी बनाने के लिए पूर्ण गंभीरता से कार्य करने के निर्देश दिए गए.
युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में सशक्त पहलयुवा संबल मेला–2026 राज्य सरकार की उस दूरदर्शी सोच का प्रतिफल है, जिसके माध्यम से युवाओं को रोजगार, स्वरोजगार एवं कौशल विकास से जोड़कर आत्मनिर्भर बनाया जा रहा है. यह मेला न केवल युवाओं को रोजगार के अवसर उपलब्ध कराएगा, बल्कि उन्हें आत्मविश्वास, दिशा एवं संबल प्रदान करते हुए सशक्त भविष्य की ओर अग्रसर करने में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा.
संबल मेले की बैठक में अधिकारी शामिलइस दौरान अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी गणपतलाल सुथार, उप क्षेत्रीय रोजगार कार्यालय जोधपुर के उपनिदेशक आनंद कुमार सुथार, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के संयुक्त निदेशक अनिल व्यास, उच्च शिक्षा विभाग से मधु उज्जवल सहित संबंधित विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे.



