Rajasthan
सृष्टि पर अज्ञानता का अंधकार छा जाता है तब परमात्मा शिव धरा पर अवतरित होते: पूनम दीदी | When the darkness of ignorance covers the universe, then God Shiva would have descended on earth: Poonam Didi

सुधि राजीव जी ने ब्रह्माकुमारी संस्था की सराहना करते हुए कहा यह संस्था नारियों को आगे बढ़ा रहे हैं । समाज में नैतिकता को बचाने की जिम्मेदारी नारी संभाल रही है। कार्यक्रम में महिला दिवस के उपलक्ष में नारी शक्ति का प्रदर्शन नृत्य नाटिका के द्वारा बच्चों ने देकर सभी का मन मोह लिया साथ ही। बालिकाओं ने स्वागत नृत्य की प्रस्तुति दी एवं संगीत की रंगारंग प्रस्तुति गायक रोहित कटारिया एवं आकांक्षा कटारिया ने दी। दीप प्रज्वलन के साथ-साथ शिव ध्वजारोहण किया गया। अंत में रविंद्र उपाध्याय जी ने अपने गीतों द्वारा सभी में उमंग उत्साह भर दिया व कार्यक्रम में चार चांद लगा दिए।