Camel Heat Period: ऊंट का इन दो महीने होता है हीट पीरियड, देने लगता है ये संकेत, भूल से भी न जाए इसके पास

Last Updated:March 06, 2025, 12:55 IST
एक्सपर्ट के अनुसार हीट पीरियड में ऊंट की अलर्टनेस बढ़ जाती है, और वह अन्य मादा ऊंटों को चाटकर यौन व्यवहार की इच्छा जाहिर करता है. ऊंट के मालिक भी इन संकेतों से समझ जाते हैं कि उनका ऊंट हीट पीरियड में है.X
रेगिस्तान का जहाज ऊंट
हाइलाइट्स
ऊंट का हीट पीरियड फरवरी-मार्च में होता है.हीट पीरियड में ऊंट आक्रामक और उत्तेजित हो जाता है.ऊंट हीट पीरियड में गुब्बारा फुलाता और लार टपकाता है.
करौली. मरुस्थल की रेतीली धरती पर चीते की तरह दौड़ने वाले राज्य पशु ऊंट को भी साल में दो महीने सबसे ज्यादा गुस्सा आता है. इस दौरान ‘रेगिस्तान का जहाज’ कई अजीबोगरीब हरकतें करता है. आमतौर पर शांत स्वभाव का माने जाने वाला ऊंट इस समय बेहद आक्रामक हो जाता है और जल्दी भड़क भी सकता है. विशेषज्ञ इसे ऊंट का हीट पीरियड कहते हैं. इस दौरान ऊंट के पास जाना या उसे परेशान करना घातक साबित हो सकता है.
ऊंट अपने हीट और स्ट्रेस पीरियड का संकेत कुछ अनोखी हरकतों से देता है. इस दौरान वह एक घंटे में कम से कम 50 बार अपनी जीभ से गुब्बारा फुलाता है. जब वह ऐसा करता है, तो एक अजीब-सी आवाज निकालता है और भारी मात्रा में उसके मुंह से लार टपकती है. यही ऊंट के हीट पीरियड का सबसे खास संकेत माना जाता है.
फरवरी-मार्च में होता है ऊंट का हीट पीरियडवरिष्ठ पशु चिकित्सक डॉ. महेश गुप्ता ने लोकल 18 से बातचीत में बताया कि ऊंट का भी एक हीट पीरियड होता है, जिसे स्ट्रेस पीरियड भी कहते हैं. यह आमतौर पर फरवरी और मार्च के महीने में होता है, इसलिए इन्हीं दो महीनों को ऊंट का स्ट्रेस कॉल कहा जाता है. इसे रट सीजन भी कहते हैं.
हीट पीरियड में क्यों बदलता है ऊंट का व्यवहार?विशेषज्ञों के अनुसार, इस दौरान ऊंट अपने मुंह के बक्कल से गुल्ला बार-बार बाहर निकालता है, यानी अपने मुंह से गुब्बारा फुलाता है. इस दौरान वह सबसे ज्यादा लार टपकाता है और आक्रामक भी हो जाता है. इस समय वह विशेष रूप से मादा ऊंटों के प्रति आकर्षित रहता है.
सेक्स के लिए ज्यादा उत्तेजित रहता है ऊंट करौली के पशुधन प्रसार अधिकारी ललित शर्मा बताते हैं कि हर पशु की प्रजनन अवधि अलग होती है. इसी तरह, ऊंट का हीट पीरियड भी उसका सबसे उत्तम प्रजनन काल होता है, जो फरवरी-मार्च में आता है. इस दौरान ऊंट की अजीबोगरीब हरकतें यौन उत्तेजना के संकेत होती हैं.
एक्सपर्ट के अनुसार हीट पीरियड में ऊंट की अलर्टनेस बढ़ जाती है, और वह अन्य मादा ऊंटों को चाटकर यौन व्यवहार की इच्छा जाहिर करता है. ऊंट के मालिक भी इन संकेतों से समझ जाते हैं कि उनका ऊंट हीट पीरियड में है. इस दौरान ऊंट के नजदीक जाने या उसे उत्तेजित करने से बचना चाहिए.
Location :
Karauli,Karauli,Rajasthan
First Published :
March 06, 2025, 12:55 IST
homerajasthan
ऊंट का इन दो महीने होता है हीट पीरियड, देने लगता है ये संकेत