फिल्म ‘Hi Nanna’ की टीम ने की थी बड़ी गलती,39 साल के हीरो ने ‘Animal’ स्टार से मांगी माफी, जानिए पूरा विवाद

नेचुरल स्टार नानी (Natural Star Nani) और मृणाल ठाकुर (Mrunal thakur) इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘हाय नन्ना’ (Hi Nanna) के रिलीज का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. इस फिल्म का प्री- रिलीज इवेंट (Hi Nanna Pre- Release Event) 30 नवंबर को विशाखापट्टनम में आयोजित किया गया था. इस दौरान ‘हाय नन्ना’ की टीम से एक बड़ी मिस्टेक हो गई थी, जिसके चलते क्रू को सोशल मीडिया पर काफी ट्रोल किया गया. फिल्म का प्रमोशन नानी कर रहे हैं और इसी दौरान उन्होंने मीडिया से बातचीत में रश्मिका मंदाना पर पैदा हुए विवाद को लेकर माफी मांगी है.
प्री- रिलीज इवेंट में हाय नन्ना की टीम से हुई थी मिस्टेक
गौरतलब है कि कुछ दिन पहले ही रश्मिका और विजय देवराकोंडा (Vijay Deverakonda) की मालदीप के पूल में नहाने वाली तस्वीर विशाखापट्टनम में आयोजित ‘हाय नन्ना’ के प्री-रिलीज़ इवेंट में अचानक स्क्रीन पर दिखने लगी थी. इसके बाद तमाम लोगों ने स्क्रीन से तस्वीरों को क्लिक कर इंटरनेट पर वायरल कर दी और ‘हाय नन्ना’ की टीम को जमकर खरी- खोटी सुनाई. रश्मिका मंदाना और विजय देवराकोंडा की एक साथ तस्वीरें दिखाने को लेकर नेटिज़न्स ने हाय नन्ना निर्माताओं के इस व्यवहार की आलोचना की और फिल्म प्रमोशन के नाम पर दूसरे कलाकारों की गोपनीयता के साथ विश्वासघात न करने को कहा था.
नानी ने दी विवाद पर सफाई और कहा सॉरी
हाल ही में इस मुद्दे के बारे में बोलते हुए हाय नन्ना के लीड अभिनेता नानी ने माफी जारी की, स्पष्ट किया कि उन्हें कार्यक्रम के उस विशेष खंड (particular segment) के बारे में कोई जानकारी नहीं थी और कहा कि कार्यक्रम के समय किसी ने आवेग में आकर तस्वीरों का उपयोग किया था. नानी ने यह भी खुलासा किया कि एनिमल स्टार अभिनेत्री रश्मिका मंदाना उनकी अच्छी दोस्त हैं. नानी ने यह भी खुलासा किया कि दोनों कलाकार उनके करीबी लोगों में से हैं और उन्होंने इसका कोई बुरा नहीं माना और कहा कि उन्हें इसकी कोई परवाह नहीं है. यही वजह है कि उस तस्वीर को लेकर रश्मिका ने किसी तरह की कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है. नानी की हाय नन्ना फिल्म 7 दिसंबर को देशभर के सिनेमाघरों में रिलीज को तैयार है. न्यूकमर शौरयुव द्वारा निर्देशित, हाय नन्ना एक पारिवारिक रोमांटिक ड्रामा है जिसमें नानी, मृणक ठाकुर के अलावा बेबी कियारा और श्रुति हासन महत्वपूर्ण भूमिका में हैं. फिल्म को 49 करोड़ रुपए के बजट में बनाया गया है.
Also Read: Hi Nanna इवेंट में बड़ा विवाद, स्क्रीन पर अचानक से दिखने लगी रश्मिका- विजय देवरकोंडा की पूल में नहाने वाली PIC
.
Tags: Natural Star Nani, Rashmika Mandanna, Rashmika mandanna pics, South cinema, South cinema News, Vijay Devarkonda
FIRST PUBLISHED : December 4, 2023, 13:11 IST