‘कठमुल्ले के भौंकने से…’ मोहम्मद शमी के रोजा विवाद पर भड़के यूजर्स, लगाई लताड़

Last Updated:March 07, 2025, 10:39 IST
Mohammed Shami roza Controversy: जब से ऑल इंडिया मुस्लिम जमात के अध्यक्ष मौलाना शहाबुद्दीन रजवी ने भारतीय क्रिकेटर मोहम्मद शमी को रमजान के दौरान ‘रोजा’ न रखने का विवाद खड़ा किया है. तब से इसकी चर्चा हर तरफ हो र…और पढ़ें
मोहम्मद शमी के रोजा विवाद पर भड़के यूजर्स.
नई दिल्ली. मोहम्मद शमी इस दौरान चर्चा का विषय बने हुए हैं. आप सोच रहे होंगे कि हां चैंपियंस ट्रॉफी में वह कमाल का प्रदर्शन कर रहे हैं इसलिए… लेकिन ऐसा नहीं है उनकी चर्चा का विषय कुछ और है. जब से ऑल इंडिया मुस्लिम जमात के अध्यक्ष मौलाना शहाबुद्दीन रजवी ने शमी को रमजान के दौरान ‘रोजा’ न रखने का विवाद खड़ा किया है. तब से इसकी चर्चा हर तरफ हो रही है.
सोशल मीडिया पर भी यूजर्स दो पक्ष में बंट गए हैं. एक पक्ष कह रहा है कि शमी को रोजा नहीं रखना चाहिए क्योंकि वह देश के लिए खेल रहे हैं और देश के लिए खेलते हुए उन्हें प्यास लगेगी तो रोजा रखना ठीक नहीं होगा. वहीं, एक पक्ष यह कह रहा है कि यह इस्लाम के खिलाफ है. शमी को रोजा जरूर रखना चाहिए. इस बीच आइए हम कुछ यूजर्स के रिएक्शन देख लेते हैं.
एक यूजर ने लिखा,” मोहम्मद शमी को इन कठमुल्ले के भौंकने से कोई फर्क नहीं पड़ता, वो अपने मिशन में लगे हुए है. बाद में वो अच्छे से जवाब देंगे, तब इनकी रोजा चुप होके सो जाएगी!!!”
Gud Mrng #mdshami को भी इन कठमुल्ले के भौंकने से कोई फर्क नहीं पड़ता, वो अपने मिशन में लगे हुए है।बाद में वो अच्छे से जवाब देंगे, तब इनकी रोजा चुप होके सो जाएगी!!!
— SaTeLite BaBa (@TheAshishAnand) March 7, 2025