Sikar Safest Colonies: सीकर की ये कॉलोनियां नहीं, मिनी जयपुर लगती हैं! सुरक्षा, सफाई और स्टेटस सब टॉप पर

Last Updated:October 14, 2025, 12:49 IST
Sikar Safest Colonies : राजस्थान का सीकर अब सिर्फ कोचिंग हब नहीं, बल्कि आधुनिक और सुरक्षित जीवनशैली का केंद्र बन चुका है. यहां हजारों परिवार पढ़ाई और रोजगार के लिए बस रहे हैं. ऐसे में जानिए सीकर की उन कॉलोनियों के बारे में, जो खूबसूरती, सुविधाओं और सुरक्षा के मामले में सबसे आगे हैं.
Sikar Safest Colonies: राजस्थान का सीकर जिला कोचिंग संस्थानों और यहां के हाईटेक हॉस्पिटलों के कारण प्रसिद्ध है. धीरे-धीरे इस शहर की जनसंख्या बढ़ती जा रही है. हर साल JEE, NEET, NDA और UPSC सहित अनेक प्रतिष्ठित एग्जामो की तैयारी के लिए हजारों स्टूडेंट्स के साथ उनके माता-पिता भी इस शहर को अपना आशियाना बना रहे हैं. ऐसे में यहां आने वाले लोग अक्सर अच्छी और सुरक्षित घर और जगह की तलाश में रहते हैं. आज की इस स्पेशल खबर में हम आपको सीकर की सबसे सुरक्षित कॉलोनी और उनकी खासियत के बारे में बताएंगे.
1. तोड़ी कॉलोनी, सीकर: यह कॉलोनी सीकर शहर की सबसे VIP कॉलोनी में से एक है. पूरे शहर के मुकाबले यहां इस कॉलोनी की अपनी साफ सफाई और सुरक्षा की व्यवस्था है. पूरे सीकर शहर में केवल तोड़ी कॉलोनी में ही सिवरेज लाइन डली हुई है. इस कॉलोनी में बिजली के पॉल भी नहीं है. यहां, विद्युत की सभी लाइने अंडरग्राउंड है. इस कॉलोनी में बड़े व्यापारी और नेता रहते हैं. इसका कारण इसमें दिन और रात के समय पुलिस की गस्त रहती है. इस कॉलोनी में 70 से 75 हजार वर्ग गज के भाव है. यहां सड़क, बिजली और पानी जैसे मूलभूत सुविधाएं मौजूद हैं. कॉलोनी के पास एक जिला स्टेडियम है और सीकर का नया कलेक्टर ऑफिस सहित सभी विभागों के ऑफिस भी यहां बन रहे हैं.
2. हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी, सीकर: यह एक सरकारी कॉलोनी है. इसमें 90 सरकारी कर्मचारी और अधिकारी रहते हैं. इस कॉलोनी को जयपुर की थीम पर विकसित किया गया है. हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में सभी घर एक समान है. सुरक्षा की दृष्टि से भी यहां पुख्ता इंतजाम हैं. यहां कई विभागों के सरकारी अधिकारी भी रहते हैं. इस कॉलोनी के पास के सरकारी बस डिपो है. यहां अक्सर मंत्री विधायक भी आते रहते हैं. यहां रात के समय पुलिस के द्वारा गस्त की जाती है. सुरक्षा की दृष्टि से यहां सीसीटीवी कैमरे भी लगे हुए हैं.
3. सोढाणी कॉलोनी, सीकर. यह सीकर शहर की सबसे महंगी कॉलोनी है. इस कॉलोनी में एक लाख रुपए प्रति वर्ग के हिसाब से जमीन मिलती है. अन्य कॉलोनी के मुकाबले यहां लाइट, बिजली और पानी की व्यवस्था बेहतर है. सुरक्षा की दृष्टि से यहां पर गेट पर गार्ड रहते हैं. कॉलोनी के मुख्य चौराहे पर जगह-जगह पर कैमरे भी लगे हैं. इस कॉलोनी को दिल्ली, मुंबई और जयपुर जैसे बड़े महानगरों की थीम पर बसाया गया है. सोढाणी कॉलोनी सीकर की नवीन कॉलोनी में ऐसी एक है.
4. बसंत विहार कॉलोनी, सीकर: इस कॉलोनी को डॉक्टर्स कॉलोनी के नाम से भी जाना जाता है. बसंत विहार कॉलोनी में डॉक्टर की संख्या अधिक है. यह कॉलोनी सीकर के बजाज सर्कल के पेट्रोल पंप के सामने स्थित है. लोकेशन के हिसाब से यह शहर की सबसे अच्छी कॉलोनी में से एक है. इस कॉलोनी के पास बस डिपो, रेलवे स्टेशन, कलेक्ट्रेट भवन और पुलिस थाना है. सुरक्षा की दृष्टि से इस कॉलोनी में जगह-जगह सीसीटीवी कैमरे लगे हुए हैं.
5. जीवन नगर कॉलोनी, सीकर: यह कॉलोनी सीकर के सांवली चौराहे के पास स्थित है. इसक कॉलोनी की डिजाइन और बनावट के आधार पर यह सीकर की सुरक्षित कॉलोनी में से एक है. इस कॉलोनी के पास ही सीकर का मेडिकल कॉलेज भी है. इस कॉलोनी के पास ही पुलिस की चौकी भी है. इस कॉलोनी के अधिकांश घरों में सीसीटीवी कैमरे लगे हुए हैं. रात के समय यहां रोजाना पुलिस की गस्त होती है.
First Published :
October 14, 2025, 12:49 IST
homerajasthan
सीकर की ये कॉलोनियां बनीं वीआईपी जोन, सुरक्षा और स्टेटस दोनों टॉप पर