थाना पहुंचा युवक, पुलिस वाला बोला- कौन हो भाई? कहा- हम एसपी हैं, आईकार्ड देखते ही भागा SHO के पास

Last Updated:March 05, 2025, 09:39 IST
दौसा सीटी एरिया में पुलिस के गश्त प्वाइंट की भी चेकिंग की और लालसोट इलाके में नाकेबंदी को भी एसपी ने चेक किया. इस दौरान कुछ जगहों पर पुलिस स्टाफ एसपी को पहचान नहीं पाए.
दौसा में एसपी रात को पेट्रोलिंग पर निकले.
दौसाः राजस्थान क दौसा जिले में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब जिले के एसपी दौरे पर निकले. इस दौरान उन्होंने सिविल ड्रेस पहना हुआ था. दौरे के बीच जब वो सदर थाने पहुंचे तो उन्होंने अपनी गाड़ी थाने के बाहर लगा दी और थाने में घुस गए. इस दौरान वहां मौजूद संतरी उनको पहचान नहीं पाया. हालांकि बाद में एसएचओ भी थाने पहुंच गए. दौसा सीटी एरिया में पुलिस के गश्त प्वाइंट की भी चेकिंग की और लालसोट इलाके में नाकेबंदी को भी एसपी ने चेक किया. इस दौरान कुछ जगहों पर पुलिस स्टाफ एसपी को पहचान नहीं पाए तो कुछ जगहों पर एसपी को देखकर स्टाफ हैरान रह गया. एसपी सागर राणा ने अपने विजिट को लेकर बताया कि अधिकतर जगह व्यवस्थाएं संतोषजनक मिलीं तो वहीं कुछ जगहों पर सुधार लाने के निर्देश दिए गए हैं.
एसपी सागर राणा ने मंगलवार को राहुवास और रामगढ़ पचवारा थानों का औचक निरीक्षण किया. दोनों थानों में पुलिस जवानों ने एसपी को गार्ड ऑफ ऑनर दिया. राहुवास थाने में एसपी ने थाना अधिकारी रजत खींची को अहम दिशा-निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि थाना क्षेत्र से दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे और दौसा-मनोहरपुर नेशनल हाईवे गुजरते हैं.
इन मार्गों पर नियमित पेट्रोलिंग और अवैध गतिविधियों पर कड़ी नजर रखने के निर्देश दिए. इस दौरान नांगल राजावतान डीएसपी चारुल गुप्ता भी उपस्थित रहीं. एसपी ने दोनों थानों के रजिस्टर की डजांच की और कार्य शैली से संतोष प्रकट किया. रामगढ़ पचवारा थाने में एसपी ने हवालात, मैस और थाना परिसर का निरीक्षण किया. थाना अधिकारी रामशरण गुर्जर को कानून व्यवस्था बनाए रखने के निर्देश दिए.
First Published :
March 05, 2025, 09:39 IST
homerajasthan
थाना पहुंचा युवक, पुलिस वाला बोला- कौन हो भाई? कहा- हम एसपी हैं