जोधपुर एयरपोर्ट पर पार्किंग और ट्रैफिक जाम की समस्या समाप्त, इस व्यवस्था को किया गया लागू

Last Updated:March 03, 2025, 15:44 IST
Jodhpur Airport Parking Facility: जोधुपर में लंबे समय से चल रहे पार्किंग और ट्रैफिक जाम की समस्या से लोगों को अब दो-चार नहीं होना पड़ेगा. एयरपोर्ट प्रशासन ने वाहनों की निकासी के लिए डबल-वे व्यवस्था लागू की है. ड…और पढ़ें
जोधपुर एयरपोर्ट
हाइलाइट्स
जोधपुर एयरपोर्ट पर डबल-वे व्यवस्था लागू हुई.ट्रैफिक जाम की समस्या काफी हद तक कम हुई.वाहन चालकों को अतिरिक्त शुल्क से राहत मिली.
जोधपुर. राजस्थान के जोधुपर एयरपोर्ट पर लंबे समय से पार्किंग और ट्रैफिक जाम की समस्या बनी हुई थी, जिससे यात्रियों और वाहन चालकों को परेशानी का सामना करना पड़ता था. इस समस्या से निपटने के लिए अब एयरपोर्ट प्रशासन ने वाहनों की निकासी के लिए डबल-वे व्यवस्था लागू की है. पहले एयरपोर्ट से बाहर निकलने के लिए केवल एक ही लेन थी, जिससे ट्रैफिक जाम की स्थिति बन जाती थी. एक तरफ बैरियर लगाकर रास्ता संकरा किया गया था, जिससे बड़ी संख्या में वाहनों को सुचारू रूप से बाहर निकलने में कठिनाई होती थी.
अब इस समस्या के समाधान के लिए बैरियर हटाकर पूरा रास्ता खोल दिया गया है, जिससे दो बड़े वाहन एक साथ एयरपोर्ट से बाहर निकल सकते हैं. डबल-वे व्यवस्था लागू होने से जोधपुर एयरपोर्ट पर ट्रैफिक जाम की समस्या काफी हद तक कम हुई है. यदि यह प्रयोग सफल होता है, तो आने वाले दिनों में इसे स्थायी रूप से लागू किया जा सकता है, जिससे यात्रियों और वाहन चालकों को और अधिक सुविधा मिलेगी.
एएआई की विशेष टीम ने दी थी सिफारिश
पिछले साल एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया (एएआई) की विशेष जांच टीम ने जोधपुर एयरपोर्ट का दौरा किया था. टीम ने पार्किंग की अव्यवस्था और वाहन चालकों से बार-बार जुमार्ना वसूली की शिकायतों की जांच की थी. इस दौरान टीम ने एयरपोर्ट प्रशासन को मुख्य गेट को अस्थायी रूप से चौड़ा करने की सलाह दी थी.
वाहन चालकों को मिलेगी राहत
पहले जब वाहन चालक 6 मिनट में एयरपोर्ट से बाहर नहीं निकल पाते थे, तो उन पर अतिरिक्त शुल्क लगाया जाता था. पार्किंग कर्मियों द्वारा इस नियम का गलत फायदा उठाया जाता था और यात्रियों के साथ विवाद की स्थिति बनती थी. अब नई व्यवस्था लागू होने के बाद उम्मीद की जा रही है कि इस समस्या से भी राहत मिलेगी. बता दें कि जोधपुर एयरपोर्ट पर ट्रैफिक जाम और पार्किंग संबंधी शिकायतें केंद्रीय पर्यटन मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत तक भी पहुंची थीं. उन्होंने इस मामले में दखल देते हुए प्रशासन को यात्री सुविधाओं को बेहतर बनाने के निर्देश दिए थे.
Location :
Jodhpur,Rajasthan
First Published :
March 03, 2025, 15:44 IST
homerajasthan
जोधपुर एयरपोर्ट पर वाहनों की निकासी में नहीं होगी परेशानी, नई व्यवस्था लागू