Rajasthan
jaipur | पुलिस जांच एजेन्सियों के प्रमुखों का तीसरा राष्ट्रीय सम्मेलन 5 जनवरी को जयपुर में
जयपुरPublished: Jan 03, 2023 07:25:08 pm
केन्द्रीय गृह राज्य मंत्री करेंगे उद्घाटन

जयपुर. पुलिस जांच एजेन्सियों के प्रमुखों का दो दिवसीय तीसरा राष्ट्रीय सम्मेलन जयपुर में होगा। केंद्रीय गुप्तचर प्रशिक्षण संस्थान जयपुर में 5 जनवरी को सम्मेलन का उद्घाटन केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय करेंगे। पुलिस अनुसंधान एवं विकास ब्यूरो के निदेशक डा. अमनदीप कपूर ने बताया कि अगले दिन शाम 4:30 बजे राजस्थान के राज्यपाल कलराज मिश्र इस सम्मेलन का समापन करेंगे। अमनदीप ने बताया कि सम्मेलन का उदेश्य जांच के प्रमुख मुद्दों पर जोर देना है और इसमें नवीनतम कानूनों, निर्णयों एवं जांच और अभियोजन पर उनके निहितार्थ, आपराधिक कानून में विभिन्न संशोधन, फोरेंसिक विज्ञान में नवीनतम तकनीक को अपनाना है।