Nagaur Top 5 Safest Colonies: जहां सफाई, सुरक्षा और सुकून – all in one! नागौर की कॉलोनियों का जलवा!

Last Updated:October 30, 2025, 15:33 IST
Nagaur News Hindi : नागौर में अब कॉलोनियां सिर्फ रहने की जगह नहीं रहीं, बल्कि आधुनिक जीवनशैली का प्रतीक बन चुकी हैं. शास्त्री नगर से लेकर बजरंग कॉलोनी तक हर जगह चौड़ी सड़कें, साफ-सफाई, सुरक्षा और हरियाली की चमक दिखती है. इन कॉलोनियों में रहना अब शहर की रफ्तार के साथ आराम का एहसास देता है.
शास्त्री नगर कॉलोनी: यह नागौर की सबसे विकसित कॉलोनियों में से एक है. यहां चौड़ी सड़कें, साफ-सुथरा वातावरण और पार्क की सुविधा है. इस कॉलोनी में पानी और बिजली की व्यवस्था बेहतरीन है. कॉलोनी में स्कूल, अस्पताल और किराने की दुकानें नजदीक हैं. साथ ही, सुरक्षा के लिए सीसीटीवी कैमरे और गार्ड की सुविधा भी दी गई है, जिससे यह परिवारों के लिए सुरक्षित और सुविधाजनक क्षेत्र बनता है.

विजय नगर कॉलोनी: यह कॉलोनी नागौर के प्रमुख आवासीय क्षेत्रों में शामिल है. यहा अच्छे ड्रेनेज सिस्टम और नियमित सफाई की व्यवस्था मौजूद है. कॉलोनी के पास बच्चों के खेलने के पार्क, मंदिर और सामुदायिक भवन भी हैं. बाजार और सार्वजनिक परिवहन की सुविधा नजदीक होने से यहां रहना बेहद आसान और आरामदायक है. यह कॉलोनी मध्यम वर्गीय परिवारों के लिए सबसे अच्छी जगह है.

जालोरी नगर कॉलोनी: यह कॉलोनी अपने शांत वातावरण और सुंदर घरों के लिए प्रसिद्ध है. यहा 24 घंटे पानी और बिजली की सप्लाई रहती है. कॉलोनी में अच्छी सड़कें और हरियाली बनाए रखने के लिए पौधारोपण किया गया है. आसपास स्कूल, बैंक और मेडिकल स्टोर जैसी आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध हैं. यह इलाका साफ-सफाई और अनुशासन के लिए जाना जाता है. इस जगह पर नागौर के कई बड़े व्यापारी भी रहते हैं.

गोपाल नगर कॉलोनी: यह कॉलोनी में आधुनिक सुविधाओं से लैश है. यहा हर घर तक पक्की सड़कें जाती हैं और पानी की टंकी से नियमित सप्लाई होती है. कॉलोनी के बीच में एक बड़ा पार्क है, जहां लोग मॉर्निंग वॉक और बच्चों के खेल का आनंद लेते हैं. आसपास बाजार, मंदिर और बस स्टॉप भी हैं, जिससे आवागमन भी अच्छा है. इस कॉलोनी के अंदर कहीं दुकान भी बनी हुई है.

बजरंग कॉलोनी: यह कॉलोनी नागौर के तेजी से विकसित होते क्षेत्रों में से एक है. यहा पर बिजली, पानी और साफ-सफाई की व्यवस्था बेहतरीन है. कॉलोनी में सामुदायिक हॉल, जिम और योग केंद्र जैसी सुविधाएं मौजूद हैं. सुरक्षा के लिए गेटेड एरिया और कैमरा निगरानी की सुविधा दी गई है. इस कॉलोनी के आसपास के स्कूल और अस्पताल है. यहां अधिकांश मध्यम वर्ग के परिवार रहते हैं.
First Published :
October 30, 2025, 15:33 IST
homerajasthan
जहां सफाई, सुरक्षा और सुकून – all in one! नागौर की कॉलोनियों का जलवा!



