Rajasthan Tourism: सरिस्का टाइगर रिजर्व में दिखी बाघिन, पर्यटकों ने किया तस्वीरों में कैद

पीयूष पाठक/अलवर. अलवर जिले के सरिस्का टाइगर रिजर्व में, सुबह की सफर में काला कुआं टाइग्रेस के साथ एक दर्शन हुए, जो तिराहे के पास हुआ. साथ ही, शाम की सफर में जोन नंबर 1 के पास ऐनीकट के आस-पास बघिन एसटी 9 दिखाई दी. सुबह की सफर के दौरान, जिप्सी सफरी पर आए पर्यटकों की जिप्सी के सामने काफी देर तक ट्रैक पर टाइग्रेस के साथ चलता रहा. वहीं, शाम को ऐनीकट के पास, पानी में खेलने वाले आठ टाइगर्स की दिखाई दी, जो बाद में पानी से बाहर निकले. इन रोमांचक वन्यजीव दृश्यों को सफारी करने वाले पर्यटकों ने अपने कैमरों में कैद किया. महत्वपूर्ण है कि 1 अक्टूबर से शुरू हुए पर्यटन सीजन में सरिस्का टाइगर रिजर्व में बाघिन एसटी 9 और सरिस्का का युवराज बाघ एसटी 21 ने सरिस्का में सफारी करने वाले पर्यटकों को अपने दर्शनों और गतिविधियों के साथ खुश किया है.
वर्तमान में, सरिस्का टाइगर रिजर्व में सफारी करने के लिए उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, हरियाणा, पुडुचेरी, दिल्ली सहित अन्य राज्यों से आने वाले पर्यटकों को सरिस्का में बाघों के दर्शन करने का मौका मिल रहा है. इसका कारण है कि सरिस्का में पिछले कुछ सालों से बाघों की संख्या में वृद्धि हुई है. वर्तमान में, सरिस्का में 30 बाघ, बाघिन और शावक हैं, और इनकी दैनिक साइटिंग पर्यटकों के लिए एक आदर्श अनुभव हो रही है.
मंगलवार को, संस्कृत टाइगर रिजर्व में सफारी करने वाले गोपाल ने बताया कि सरिस्का टाइगर रिजर्व के बारे में वे बहुत कुछ सुना है, और पिछले साल आने वाले पर्यटकों को बाघों की अच्छी सेटिंग मिली थी. इस कारण, इस बार वे भी अपनी पूरी परिवार के साथ सरिस्का घूमने का प्लान बनाए. वह दिल्ली से सरिस्का आये हैं और सोमवार को सफारी के समय को बताया कि सरिस्का में बाघिन की सेटिंग हुई है और यह बाघिन सरिस्का की बगी ST9 है, जो इस बार लगातार पर्यटकों को आकर्षित कर रही है.
सरिस्का टाइगर रिजर्व में, 1 अक्टूबर से शुरू हुए पर्यटन सीजन में काला कुआं क्षेत्र और एनीकट के जोन नंबर एक के पास पर्यटकों को लगातार बाघों की साइटिंग मिल रही है. इस रिजर्व में कई रूट्स हैं, लेकिन इन दिनों, इन जगहों पर टाइगरों की साइटिंग के लिए प्राथमिकता पर्यटकों द्वारा दी जा रही है. जब पर्यटक जिप्सी में सफारी के लिए बैठते हैं, तो वे सबसे पहले इन दो जगहों की साइटिंग की मांग कर रहे हैं. 1 अक्टूबर से पर्यटन सीजन के साथ ही बाघों की साइटिंग में लगातार इन दो जगहों पर ही पर्यटकों को बाघों के दर्शन मिल रहे हैं.
.
Tags: Alwar News, Latest hindi news, Local18, Rajasthan news, Rajasthan Tourism Department
FIRST PUBLISHED : October 11, 2023, 22:17 IST