‘तोता मेरे तोता’ गाने को मीनाक्षी शेषाद्रि ने किया रिक्रिएट, गोल्डन साड़ी में दिखाए धांसू डांस मूव्स

‘तोता मेरे तोता’ गाने को मीनाक्षी शेषाद्रि ने किया रिएक्रिएट, 62 की उम्र में गोल्डन साड़ी में किया डांस
मीनाक्षी शेषाद्रि 62 साल की हो चुकी हैं, लेकिन आज भी यंग लगती हैं. सोशल मीडिया पर एक्टिव हैं. लगातार अपने डांसिंग वीडियो शेयर करती रहती हैं. हाल में उन्होंने ‘तोता मेरे तोता’ गाने को रिक्रिएट किया. यह गाना साल 1992 में आई फिल्म ‘आज का गुंडाराज’ का है. यह साउथ सुपरस्टार चिरंजीवी की दूसरी हिंदी फिल्म थी. इस फिल्म में मीनाक्षी ने उनके अपॉजिट लीड रोल निभाया था. फिल्म का यह गाना मीनाक्षी पर ही फिल्माया गया है. मीनाक्षी ने 33 साल बाद फिर से इस गाने को रिक्रिएट किया है.
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।homevideos
‘तोता मेरे तोता’ गाने को मीनाक्षी शेषाद्रि ने किया रिएक्रिएट, 62 की उम्र में गोल्डन साड़ी में किया डांस




