Satish-Madhu Shah Love Story: 2 अलग दुनिया के लोग, पहली नजर का प्यार, बीमारियों के तूफान में भी नहीं डगमगाया साथ

Last Updated:October 30, 2025, 06:31 IST
Satish-Madhu Shah Love Story: बॉलीवुड की नायाब लव स्टोरी की जब-जब बात होगी, तब-तब सतीश शाह-मधु शाह की प्रेम कहानी का जिक्र जरूर होगा. दोनों का प्यार अटूट समर्पण की मिसाल है. गंभीर बीमारियों के बावजूद दोनों एक-दूसरे के सहारा बने. सतीश ने ठाना था कि अपना जीवन पत्नी की देखभाल के लिए समर्पित कर देंगे. लेकिन,आज वो अकेले रह गईं.
नई दिल्ली. दिग्गज एक्टर सतीश शाह के निधन की खबर ने 25 अक्टूबर को पूरे देश को झकझोर दिया. टीवी से बॉलीवुड तक लोगों के चेहरे पर मुस्कान लाने वाला अपने परिवार, दोस्तों और फैंस की आंखों नम करके हमेशा के लिए चले गए. उनके जिंदगी में सिर्फ एक ही नाम रहा मधु शाह. मधु शाह के साथ उनका रिश्ता सिर्फ एक प्रेम कहानी नहीं, बल्कि समर्पण, संघर्ष और सच्चे रिश्ते की मिसाल है. जो 50 साल तक हर मुश्किल में मजबूत बनी रही.

दोनों की मुलाकात पहली बार SIFTA फिल्म फेस्टिवल में हुई थी, जहां सतीश ने मधु को पहली बार देखा और उन्हें प्यार हो गया. लेकिन मधु का दिल जीतना इतना आसान नहीं था सतीश ने जब पहली बार मधु को प्रपोज किया तो मधु ने उनका प्रस्ताव ठुकरा दिया.

सतीश हार मानने वालों में से नहीं थे. उन्होंने दूसरी बार फिर प्रपोज किया, इस बार फिल्म ‘साथ-साथ’ के सेट पर, लेकिन मधु ने दूसरी बार भी ‘न’ कह दिया.

दो बार प्यार ठुकराए जाने के बाद उन्होंने तीसरी बार हिम्मत जुटाई और मधु को प्रपोज किया. इस बार मधु का जवाब ‘हां’ था, लेकिन शर्त रखी. पहले माता-पिता से इजाजत लो तभी शादी होगी.

सतीश ने अपनी सच्चाई और ईमानदारी से मधु के माता-पिता का दिल जीत लिया और दोनों की सगाई हो गई और 1982 में रिलेशनशिप के ठीक 8 महीने बाद, दोनों ने शादी के बंधन में बंध गए.

सतीश और मधु दो अलग-अलग दुनियाओं से ताल्लुक रखते थे. सतीश एक जाने-माने एक्टर थे, जबकि मधु एक फैशन डिजाइनर थीं, जो सार्वजनिक जीवन और चकाचौंध से दूर रहना पसंद करती थीं. दोनों ने मिलकर अपनी एक अलग ही दुनिया बसा ली.

उनकी यह जिंदगी आसान नहीं थी. जीवन के इस सफर में उन पर एक बड़ी मुसीबत आन पड़ी, जब मधु को अल्जाइमर ने घेर लिया और सतीश को किडनी की समस्या होने ली. <br />लेकिन उन्होंने हार नहीं मानी.

सचिन पिलगांवकर ने Showsha में खुलासा किया था. उन्होंने बताया कि सतीश शाह की किडनी ट्रांसप्लांट हुई थी. वह अपनी जिंदगी को और जीना चाहते थे, ताकि वह मधु की देखभाल कर सकें. इससे पहले उनकी सफल बाईपास सर्जरी भी हुई थी. लेकिन सर्जरी के तीन महीने बाद ही दिल का दौरा पड़ने से उनका निधन हो गया.

सतीश और मधु ने अपने रिश्ते को ही अपनी दुनिया बनाया. दोनों ने कभी संतान नहीं की, लेकिन उनकी जिंदगी में एक-दूसरे का साथ ही सबसे बड़ी पूंजी रहा. मनोरंजन जगत में पांच दशकों से अधिक तक चला यह रिश्ता सच्चे प्यार की मिसाल बन गया.
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।First Published :
October 30, 2025, 06:31 IST
homeentertainment
Satish-Madhu Shah Love Story: 2 अलग दुनिया के लोग, पहली नजर का प्यार, फिर…



