क्रिकेट ग्राउड मे रेलवे का वृक्षारोपण, सांसद बोहरा रहे मौजूद

निराला समाज@जयपुर। मंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रमों के अंतर्गत रविवार को उत्तर पश्चिम रेलवे जयपुर मंडल द्वारा वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया।
इस कार्यक्रम में सांसद रामचरण बोहरा ने गणपति नगर रेलवे कॉलोनी स्थित क्रिकेट ग्राउंड में वृक्षारोपण किया। उन्होंने मंडल रेल प्रबंधक नरेंद्र से आग्रह किया की सभी रेलवे अधिकारी मिलकर इस ग्राउंड में 71 वृक्ष लगाएं। मंडल रेल प्रबंधक ने सांसद महोदय को आश्वस्त किया कि 71 वृक्ष लगाए जाएंगे तथा अगले वर्ष सांसद महोदय के साथ ही उन वृक्षों का जन्म दिवस आज ही के दिन मनाया जाएगा। इस अवसर पर अपर मंडल रेल प्रबंधक (ऑपरेशंस) आदित्य मंगल, अपर मंडल रेल प्रबंधक (इंफ्रा) मनोज कुमार गर्ग, वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक मुकेश सैनी सहित जयपुर मंडल के कई अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।
#रामचरण_बोहरा
#जयपुर_रेलवे
#वृक्षारोपण_मोदी_जन्मदिन