क्रिसमस पर इस 80 साल पुराने चर्च में हुई प्रार्थना सभा, पूर्व महाराजा उम्मेद सिंह के समय बना था यह चर्च

कृष्णा कुमार गौड़/जोधपुर. विश्व को प्रेम, दया और मानवता का संदेश देने वाले प्रभु यीशु मसीह का जन्म दिन क्रिसमस आज राजस्थान की सांस्कृतिक राजधानी सूर्य नगरी जोधपुर में भी परंपरा अनुसार मनाया जा रहा है. क्रिसमस की पूर्व संध्या पर कल देर रात गिरजाघरों में प्रार्थना और कैंडल सर्विस का आयोजन किया गया. इसमें मसीही समाज के लोगों ने हिस्सा लिया. क्रिसमस के अवसर पर जोधपुर के 22 चर्चो में प्रार्थना सभाएं जहां आयोजित हुई तो वही जोधपुर का समरवेल मेमोरियल चर्च जो की पूर्व महाराजा उम्मेद सिंह के समय का लगभग 80 साल पुराने चर्च में भी प्रार्थना सभा हुई.
क्रिसमस को लेकर शहर के विभिन्न गिरजाघरों को रंग-बिरंगी रोशनी और फूलों से सजाया गया है. चर्चों में आराधना के साथ क्रिसमस का पर्व शुरू हो गया है. तारघर स्थित एसएम चर्च, जेडीए के निकट कैथोलिक चर्च सहित शहर के अन्य आराधनालयों में क्रिसमस पर्व को लेकर खासा उत्साह देखा जा रहा है. अलग अलग चर्चों में परंपरा अनुसार संयुक्त आराधना के कार्यक्रम किये जा रहे हैं. इस अवसर पर कलिसिया के सदस्यों द्वारा अपने घर पर बने केक चर्च में लेकर आएं है, जिसे प्रार्थना के बाद वितरित किये जाने की परम्परा बरसो से रही है.
मसीह समाज के लिए दीपावली जितना बडा होता है क्रिसमस
क्रिसमस के मौके मसीही समाज के लोग एक दूसरे को क्रिसमस की बधाई दे रहे है, मसीही समाज के लिए क्रिसमस का त्योहार दीपावली जितना बड़ा पर्व होता है. लिहाजा परिवार के सभी सदस्य ने नए नए कपड़े धारण कर एक दूसरे को बधाइयां देते हुए खुशियां बांट रहे हैं. इस दौरान राज्यसभा सदस्य राजेंद्र गहलोत तारगर के पास चर्च में प्रार्थना सभा में शामिल हुवे और मसीही समाज से जुड़े लोगो को शुभकामनाएं दी. जोधपुर में क्रिसमस के अवसर पर बिशप रेमसन विक्टर मौजूद रहे, जहां एस एम चर्च पेरिस बीटर इंचार्ज कुरूस लायल ने प्रार्थना सभा करवाई. वहीं क्रिश्चियन सोसायटी के उपाध्यक्ष अश्विनी दास भी मौजूद रहे.
विभिन्न चर्चो में की गई तरह-तरह की सजावट
समरवेल मेमोरियल चर्च के ऊपर इस बार 20 फीट का स्टार बनाकर लगाया गया था. प्रार्थना सभा स्थल में रंग-बिरंगी लाइटे, स्टार, सोनो बेल, झूमर, फॉलोवर्स, क्रिसमस ट्री व कलर फूल कपड़ों से सजाया गया. नेहरू पार्क स्थित सेंट्रल मैथेडिस्ट चर्च में इस बार डेकोरेशन में विशेष तौर पर हाथ से बनाई गई सजावट की वस्तुए देखने लायक थी. सेंट थेरेसा चर्चमें लाइट एंगल,क्रिसमस ट्री से सजाया गया.
न्यू ईयर के अंतिम तक चलेगा क्रिसमस सेलिब्रेशन
क्रिसमस को लेकर अलग-अलग तरह के आयोजनों का सिलसिला 31 दिसम्बर तक जारी रहेगा. कल चर्च के मेंबर्स व सभी जातियों के लोगो को सेंटा क्लॉज चॉकलेट व गिफ्ट करेंगे. क्रिसमस के यह कार्यक्रम 31 दिसम्बर तक आयोजित किए जाते रहेंगे. इसमें स्पोर्ट्स,पिकनिक व 250 से 300 घरों में विजिट किया जाएगा. उनके घर में किस तरह से डेकोरेट किया गया है,यह देखेंगे और एंजॉय करेंगे.
.
Tags: Jodhpur News, Local18, Rajasthan news
FIRST PUBLISHED : December 25, 2023, 23:40 IST