National

India Pakistan Ceasefie Live Updates | Operation Sindoor Latest News | DGMO Talks | DGMO की बातचीत से पहले प्रधानमंत्री आवास में बड़ी हलचल, पीएम मोदी से मिलने पहुंचे CDS और आर्मी चीफ

भारत पाकिस्तान के बीच सीजफायर भले हो गया है, लेकिन नियंत्रण रेखा पर हालात अब भी तनावपूर्ण बने हुए हैं. भारतीय सेना के डीजीएमओ ने साफ कहा कि मौजूदा हालात युद्ध जैसे ही हैं. इसके साथ ही उन्होंने बताया कि दोनों देशों के बीच आज एक बार फिर से DGMO स्तर की बातचीत होगी. वैसे ऑपरेशन सिंदूर के बाद अब पाकिस्तान के होश ठिकाने आ गए हैं. भारतीय सेना ने बताया कि बीती रात कहीं से भी गोलीबारी की खबर नहीं. दोनों देशों के बीच हालिया तनाव के बाद जम्मू-कश्मीर और अंतरराष्ट्रीय बॉर्डर पर यह पहली शांत रात रही.

इससे पहले तीनों सेनाओं के DG ऑपरेशन्स की तरफ से रविवार शाम पाकिस्तान के साथ बॉर्डर पर सीजफायर के बीच ‘ऑपरेशन सिंदूर’ से जुड़ी हुई जानकारी दी गई है. सेना की तरफ से पूरे ऑपरेशन सिंदूर पर बात करते हुए ये साफ कर दिया कि ये ऑपरेशन आतंक के सफाये के लिए था. यानी भारतीय सुरक्षाबलों ने ऑपरेशन सिंदूर के तहत सिर्फ आतंकवादियों के ठिकानों पर हमले किए.

7 मई के बाद हुए सैन्य टकराव पर भी सेना के तीनों अंगों के अधिकारियों ने साफ किया कि इस ऑपरेशन के दौरान पाकिस्तानी फौज को बहुत बड़ा नुक़सान पहुंचाया गया. भारत के हमले में कई पाकिस्तानी एयरबेस तबाह हो गए. इसके अलावा भारत के ऑपरेशन में पाकिस्तानी फौज के 35 से 40 जवानों के मारे जाने की जानकारी भी दी गई. पाकिस्तान के साथ हुए सीजफायर पर भी भारत के सशस्त्र बलों ने साफ कर दिया कि ये समझौता पाकिस्तान के कहने पर किया गया और भारतीय फौज की जवाबी कार्रवाई के कारण पाकिस्तान घुटनों पर आने के लिए मजबूर हुआ.

ऑपरेशन सिंदूर लाइव अपडेट्स : आतंक का खात्मा कर रहा भारत, पाकिस्तान को भी मिला सबक… ऑपरेशन सिंदूर पर संबित पात्रा

बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा ने ऑपरेशन सिंदूर को सफल बताते हुए सेना के अद्मय साहस को सलाम किया. उन्होंने कहा, ‘जिस प्रकार से आतंकवाद का खात्मा बीते कुछ दिनों में हमने भारतवरर्ष में देखा है। भारतवर्ष ने जिस प्रकार से पाकिस्तान में आतंकी अड्डों को ऑपरेशन सिंदूर के माध्यम से समाप्त किया है, वो अपने आप में पूरे विश्व में एक संदेश भेजता है. आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई के विरुद्ध एक निर्णायक संदेश…’

ऑपरेशन सिंदूर लाइव अपडेट्स : राजनाथ और अजित डोभाल भी पहुंचे पीएम आवास, RAW और IB चीफ भी साथ

पीएम आवास पर बैठक के लिए नौसेना और वायुसेना प्रमुख भी वहां पहुंच गए हैं. वहीं रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल, रॉ और आईबी चीफ भी बैठक में शामिल हुए. प्रधानमंत्री आवास पर इस हलचल से पाकिस्तान के खिलाफ किसी नए कदम की अटकलें लगाई जा रही हैं.

भारत-पाकिस्तान सीजफायर लाइव अपडेट्स : प्रधानमंत्री मोदी से मिलने पीएम आवास पहुंचे CDS और आर्मी चीफ

पाकिस्तान के साथ हुए सीजफायर के बाद प्रधानमंत्री आवास पर एक बार फिर बड़ी हलचल देखी जा रही है. इस बीच सीडीएस अनिल चौहान और आर्मी चीफ उपेंद्र द्विवेदी पीएम मोदी से मिलने वहां पहुंचे हैं.

ऑपरेशन सिंदूर लाइव अपडेट : पाकिस्तान के साथ सीजफायर पर तीनों सेना के अधिकारी देंगे जानकारी

ऑपरेशन सिंदूर पर आज एक बार फिर भारतीय सेना बड़ी प्रेस कॉन्फ्रेंस करने वाली है. आज ढाई बजे बोने वाली इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में थल सेना के डीजीएमओ के साथ वायु और नौसेना के समकक्ष अधिकारी भी शामिल होंगे.

भारत-पाकिस्तान सीजफायर लाइव अपडेट्स : अमेरिकी जनरल ने खोलकर रख दी पाक आर्मी की सच्चाई

अमेरिकी रिटायर्ड मेजर जनरल जेम्स ‘स्पाइडर’ मार्क्स ने पाकिस्तानी सेना को आईना दिखाया है. उन्होंने साफ कहा कि पाकिस्तानी सेना उतनी पेशेवर नहीं है जितनी भारतीय सेना… सीएनएन के एक प्रोग्राम में, मार्क्स ने यह भी सवाल उठाया कि क्या इस्लामाबाद को भारत की कार्रवाई के बाद जवाबी कार्रवाई करनी चाहिए.

मार्क्स के मुताबिक, पाकिस्तानी सेना की तुलना में भारतीय सेना अधिक बड़ी और पेशेवर है। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान को अपनी जनता के सामने कुछ न कुछ प्रतिक्रिया देनी होगी, लेकिन यह प्रतिक्रिया मापा गया जवाब होगी. उन्होंने यह भी जोड़ा कि पाकिस्तान का आतंकवादी संगठनों को शरण देने का इतिहास रहा है, जो भारत के लिए खतरा बनते हैं.

भारत-पाकिस्तान सीजफायर लाइव अपडेट्स : DGMO की बातचीत पर आ गया अमेरिका का बयान

भारत और पाकिस्तानी सेना के डीजीएमओ आज दोपहर हॉटलाइन पर बात करेंगे. इस बीच अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रुबियो ने भारत और पाकिस्तान के बीच सीधी बातचीत को लेकर समर्थन जताया है. उन्होंने कहा कि दोनों देश बात के जरिये मौजूदा तनाव को कम करें.

भारत-पाकिस्तान सीजफायर लाइव अपडेट्स : पाकिस्तान सरकार बोली- हमारी सेना नहीं तोड़ेगी संघर्षविराम

भारत के प्रहार से पाकिस्तान के माथे पर आई शिकन साफ-साफ दिख रही है. पाकिस्तान सरकार ने अब दावा किया है कि उसकी सेना भारत के साथ सीजफायर का उल्लंघन नहीं करेगी.

भारत-पाकिस्तान सीजफायर लाइव अपडेट्स : ऑपरेशन सिंदूर के बाद होश में आया पाकिस्तान, सीमा पर सारी रात बैठा रहा शांत

भारतीय सेना ने बताया जम्मू-कश्मीर और अंतरराष्ट्रीय सीमा से लगे अन्य इलाकों में रात काफी हद तक शांतिपूर्ण रही. किसी घटना की खबर नहीं है. इस तरह दोनों देशों के बीच हालिया तनाव के बाद यह पहली शांत रात रही.

भारत-पाकिस्तान सीजफायर लाइव अपडेट्स : ऑपरेशन सिंदूर के बाद होश में आया पाकिस्तान, सीमा पर सारी रात बैठा रहा शांत

भारतीय सेना ने बताया जम्मू-कश्मीर और अंतरराष्ट्रीय सीमा से लगे अन्य इलाकों में रात काफी हद तक शांतिपूर्ण रही. किसी घटना की खबर नहीं है. इस तरह दोनों देशों के बीच हालिया तनाव के बाद यह पहली शांत रात रही.

भारत-पाकिस्तान सीजफायर लाइव अपडेट्स : आतंकियों के जनाजे में पाकिस्तानी सेना के अधिकारी, डीजीएमओ ने उठाए सवाल

सशस्त्र बलों की तरफ से की गई प्रेस कॉन्फ्रेंस में ये भी साफ कर दिया गया कि आतंक के खिलाफ भारत की लड़ाई जारी रहेगी. लेफ्टिनेंट जनरल राजीव घई के मुताबिक भारत ने ऑपरेशन सिंदूर के तहत कई खूंखार आतंकियों को ढेर कर दिया और जरूरत पड़ने पर आगे और आतंकियों का शिकार भी किया जाएगा. इसके अलावा उन्होंने 7 मई को पाकिस्तान से सामने आई उस तस्वीर की तरफ इशारा करते हुए उसे घेरा, जिसमें आतंकियों के जनाजे में पाकिस्तानी सेना के अधिकारी खड़े नजर आए थे.

भारत-पाकिस्तान सीजफायर लाइव अपडेट्स : आज फिर बात करेंगे दोनों देश के डीजीएमओ

भारत और पाकिस्तान के बीच आज एक बार फिर से DGMO स्तर की बातचीत होगी. दोनों देशों के DGMO सीमा पर तनाव कम करने के लिए दोपहर 12 बजे बातचीत करेंगे. इससे पहले भारत और पाकिस्तान के सैन्य अभियान महानिदेशकों ने 10 मई की दोपहर फोन पर बातचीत के दौरान सीजफायर पर सहमति जताई थी.

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj