राजस्थान मौसम: पश्चिमी विक्षोभ हुआ सक्रिय, जानें कितना गिर सकता है पारा, IMD ने जताया ये पूर्वानुमान
हाइलाइट्स
राजस्थान मौसम अपडेट
पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से बदलने लगा मौसम
पश्चिमी विक्षोभ का असर 20 अप्रेल को भी रहने के आसार हैं
जयपुर. राजस्थान में आज से गर्मी से राहत मिलने के आसार हैं. राजस्थान में आज नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय (Western Disturbance Active) हो गया है. इससे मरुधरा के कई इलाकों में आंधी बारिश आने की संभावना है. इससे पहले मंगलवार रात को प्रदेश के विभिन्न इलाकों में धूलभरी आंधियां चली. राजधानी जयुपर के आसमान में भी धूल का गुबार छाया रहा. मौसम के बदले रंग के कारण आगामी 24 घंटों में तापमान में गिरावट की संभावना जताई गई है. तापमान में 2 से 4 डिग्री सेल्सियस तक की गिरावट हो सकती है. इससे गर्मी का असर कम होगा.
मौसम विभाग के मुताबिक राजस्थान में पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने के कारण कई हिस्सों के मौसम में बदलाव देखने को मिल रहे हैं. मौसम में आए बदलाव के कारण गर्मी से राहत मिलने के आसार हैं. मौसम विभाग के अनुसार बुधवार को सुबह आठ बजे तक बीते 24 घंटों में राजस्थान के जोधपुर और बीकानेर संभाग के कुछ भागों में आंधी बारिश दर्ज की गई है.
आपके शहर से (जयपुर)
सूरतगढ़ में 19 मिलीमीटर बारिश दर्ज हुई
मौसम विभाग के निदेशक राधेश्याम शर्मा ने बताया कि इस अवधि में सर्वाधिक बारिश श्रीगंगानगर के सूरतगढ़ में 19 मिलीमीटर दर्ज की गई है. शर्मा ने बताया कि आंधी बारिश का यह दौर आज बीकानेर, अजमेर, जयपुर और भरतपुर संभाग के कुछ भागों में देखने को मिल सकता है. इसका असर बुधवार को दोपहर बाद ज्यादा रहने की प्रबल संभावना है.
Video: राजस्थान पुलिस की दयनीय हालत, बीच सड़क पर दबंग ने धमकाया, लोगों के बीच आकर रो पड़ा पुलिसकर्मी
20 अप्रेल को जयपुर और भरतपुर संभाग में रहेगा असर
मौसम विभाग के अनुसार 20 अप्रेल को जयपुर और भरतपुर संभाग के कुछ भागों में दोपहर बाद फिर से मेघगर्जना जैसी गतिविधियां होंगी. इस दौरान हवा की स्पीड 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे रह सकती है. कहीं-कहीं हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश होने की भी संभावना है. उन्होंने बताया कि गंगानगर, हनुमानगढ़, चूरू और झुंझुनू जिलों में भी आंशिक बादल छाए रहेंगे. वहां भी दोपहर बाद मेघगर्जन गतिविधियां होने की संभावना है. शेष ज्यादातर भागों में मौसम शुष्क रहने की संभावना है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: IMD forecast, Jaipur news, Rajasthan news, Weather Alert
FIRST PUBLISHED : April 19, 2023, 12:30 IST