Rajasthan

राजस्थान में इस बार फसलों पर नहीं होगा टिड्डी अटैक, जानिये वजह, Big Relief for farmers-this time there will be no locust attack on crops– News18 Hindi

जोधपुर. राजस्थान के किसानों (Farmers) के लिए बड़ी राहत की खबर सामने आई है. इस बार पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान (Pakistan) के रास्ते देश में टिड्डी दल के हमले (Locust Attack) की कोई संभावना नहीं है. इस बार टिड्डियों का फसलों पर कोई हमला नहीं होगा. केंद्र सरकार की ओर से इसको लेकर गुजरात और राजस्थान में कराये गये सर्वे की रिपोर्ट के आधार पर यह राहत भरी खबर आई है. ईरान और अफगान से पाकिस्तान के रास्ते राजस्थान में प्रवेश करने वाली टिड्डियों ने बीते 2 बरसों में किसानों की फसलों को बर्बाद कर दिया था. लाखों हेक्टेयर में फसलों को टिड्डियों के दल मात्र कुछ घंटों में ही साफ कर देते थे.

केंद्र सरकार के साथ-साथ राज्य सरकार टिड्डियों के दल के खात्मे के लिये लगातार प्रयास करती रही लेकिन उसके बावजूद लाखों हेक्टेयर में खड़ी करोड़ों रुपये की फसलों को बर्बाद होने से नहीं बचाया जा सका था. खासकर पश्चिमी राजस्थान के बाड़मेर, जैसलमेर, जालोर, जोधपुर, गंगानगर, हनुमानगढ़ और बीकानेर ऐसे जिले थे जहां पर टिड्डियों का प्रकोप सबसे ज्यादा था.

केंद्र सरकार के सर्वे से मिली राहत
केंद्र सरकार के कृषि एवं सहकारिता विभाग की ओर से पिछले दिनों टिड्डी हमले की आशंका को लेकर सर्वे किया गया था. सर्वे रिपोर्ट के सामने आया कि ईरान से चलने वाली हवाओं ने अपना रुख बदल लिया है. लिहाजा इस साल टिड्डी दल पड़ोसी देश पाकिस्तान नहीं पहुंचेंगे और भारत में भी इस बार टिड्डी हमले का कोई खतरा नहीं है. सर्वे में यह भी पता चला है कि राजस्थान में एक भी टिड्डी का अवशेष नहीं मिला है और ना ही कोई टिड्डी जिंदा मिली है. इससे अब उनके अंडे देकर आगे बढ़ने का भी कोई खतरा नहीं है.

पाकिस्तान से सटे बॉर्डर एरिया में सर्वे किया जाना बाकी है
भारत सरकार के टिड्डी चेतावनी संगठन जोधपुर के सहायक निदेशक डॉ. वीरेंद्र कुमार ने कहा कि गुजरात के पालनपुर व भुज और राजस्थान के जैसलमेर तथा बाड़मेर में सर्वे किया जा चुका है. अब पाकिस्तान से सटे बॉर्डर एरिया में सर्वे किया जाना बाकी है. इसके लिए पाकिस्तानी अधिकारियों के साथ बॉर्डर मीटिंग होनी है. संभवत अगले महीने तक इसका भी सर्वे कर लिया जाएगा.

टिड्डी हमले में 2 लाख 88 हजार 736 हेक्टेयर पर फसलें हुई थी बर्बाद
पिछले साल देश में हुए टिड्डी हमले में 2 लाख 88 हजार 736 हेक्टेयर खेती की जमीन पर टिड्डियों ने हमला किया था. राजस्थान और गुजरात के साथ-साथ मध्यप्रदेश तथा उत्तरप्रदेश तक टिड्डियों ने किसानों की फसलें खराब की थी. सरकारी आकड़ों के मुताबिक 2020 में हुए टिड्डी हमले में 2 लाख 88 हजार 736 हेक्टेयर जमीन पर लगी फसलें बर्बाद हो गईं थी.

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi.

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj