हार पर विवाद उठने के बाद बचाव में आए रोहित शर्मा, खिलाड़ियों से की खास गुजारिश, उस तरह का माहौल…

नई दिल्ली. रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम पहली बार घरेलू सरजमीं पर न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज हार गई. टीम इंडिया की इस हार से खिलाड़ियों को खूब खरी खरी सुनाई जा रही है. हालांकि रोहित शर्मा का कहना है कि वह एक हार से जल्दबाजी में कुछ भी रिएक्ट नहीं करेंगे. लेकिन उन्होंने ये कहा कि भविष्य को ध्यान में रखते हुए कुछ लोगों से शांत माहौल में बात करने की जरूरत है. न्यूजीलैंड ने दूसरे टेस्ट में भारत को 113 रन से हराकर तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली है. यह पिछले 12 वर्षों में पहला अवसर है जबकि भारत ने अपनी धरती पर सीरीज गंवाई.
रोहित ने मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा,‘कुछ लोगों से शांत माहौल में बातचीत करने की जरूरत है. उन्हें यह बताना जरूरी है कि वे कहां है और टीम उनसे क्या उम्मीद रखती है.’ भारतीय कप्तान का मुख्य एजेंडा अब खिलाड़ियों को वास्तविकता से अवगत कराना होगा. लेकिन इसके लिए वह किसी तरह का तमाशा खड़ा नहीं करना चाहते हैं. उन्होंने कहा,‘मुझे नहीं लगता कि आपको उन्हें एक-एक करके टीम रूम में बिठाने, उनकी पारियों को देखने और उन्हें यह बताने की ज़रूरत है कि उन्हें क्या करना चाहिए. मुझे नहीं लगता कि ऐसा करना सही होगा.’
हार के गुनहगार: 3 वजह… जिसकी वजह से टीम इंडिया अपने ही घर में हुई चारों खाने चित, नहीं तो टेस्ट सीरीज पर होता हमारा कब्जा
68 साल बाद घर में गंवाई टेस्ट सीरीज, टीम इंडिया की हार पर सचिन तेंदुलकर का आया रिएक्शन, किसी मेहमान टीम के लिए…
‘मुझे अपनी टीम पर भरोसा है’रोहित ने कहा, ‘सिर्फ इसलिए कि हम एक श्रृंखला हार गए हैं तो ऐसा कुछ है जिसके बारे में हमें अलग तरह से बात करने या अलग तरीके अपनाने की जरूरत है. लेकिन हां, हमें उन परिस्थितियों से बाहर आने के तरीके खोजने की जरूरत है.’ रोहित ने कहा कि उन्हें अपने साथियों पर भरोसा है, जिन्होंने भारत को कई मैच जिताए हैं. भारतीय कप्तान ने कहा,‘मुझे किसी की क्षमता पर कोई संदेह नहीं है. मैं इसका किसी तरह से पोस्टमार्टम नहीं करूंगा लेकिन बल्लेबाजों को अपनी रणनीति के साथ मैदान पर उतरना होगा और उस पर भरोसा रखना होगा जैसे कि न्यूजीलैंड के बल्लेबाजों ने किया.’
‘साथियों पर नहीं बनाना चाहता अनावश्यक दबाव’रोहित ने कहा कि वह अपने साथियों पर किसी तरह का अनावश्यक दबाव नहीं बनाना चाहते हैं. बकौल रोहित शर्मा, ‘मैं उस तरह का माहौल नहीं बनाना चाहता जहां लोग खुद पर संदेह करना शुरू कर दें. लोग अनावश्यक दबाव लेना शुरू कर दें.’
Tags: India vs new zealand, Rohit sharma
FIRST PUBLISHED : October 26, 2024, 23:25 IST