मां ने फौजी बेटे को माला पहनाकर किया सरहद पर रवाना, कहा- ‘जंग जीतकर आना बेटा, खाक में मिला देना पाकिस्तान को’

Last Updated:May 09, 2025, 10:04 IST
Jhunjhunu Latest News. ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बाद पाकिस्तान की ओर से भारत पर किए गए हमलों को देखते हुए सेना के जवानों की छुट्टियां रद्द कर दी गई है. छुट्टी पर आए जवान वापस सीमा पर लौटने लग गए हैं. झुंझुनूं में एक म…और पढ़ें
सरहद पर भेजने से पहले बेटे को गले लगाती मां.
हाइलाइट्स
सेना के जवानों की छुट्टियां रद्द की गईं.राजू सिंह राठौड़ सीमा पर लौटे.मां ने बेटे को लड़ाई जीतने का आशीर्वाद दिया.
झुंझुनूं. भारत पाकिस्तान के बीच चल रहे तनाव के कारण सेवा के जवानों और अधिकारियों की छुट्टियां कैंसिल कर दी गई है. घर आए जवान वापस तैयार होकर सीमा पर पहुंचने लग गए हैं. वीरों की धरा झुंझुनूं के सूरजगढ़ इलाके के चौराड़ी अगुनी में सेना के जवान राजू सिंह राठौड़ भी छुट्टी रद्द होने के बाद सीमा पर लौट गए हैं. उनके परिजनों और ग्रामीणों ने उत्साहपूर्वक माला पहनाकर उनको ड्यूटी के लिए रवाना किया. राजू सिंह के रिटायर्ड फौजी पिता ने उनको आशीर्वाद देते हुए कहा कि ‘ड्यूटी पर पीछे मुड़कर मत देखना’. वहीं मां ने कहा कि ‘लड़ाई जीतकर आना बेटा, पाकिस्तान को खाक में मिला देना’. इस मौके पर महिलाओं ने मंगल गीत गाए.
जानकारी के अनुसार राजू सिंह बीते 19 अप्रैल को एक महीने की छुट्टी पर घर आए थे. लेकिन मौजूदा हालात में उनकी छुट्टी कैसिंल हो गई है. वे छुट्टी के दौरान अपने बच्चों के साथ उनके ननिहाल शाहजहांपुर गए हुए थे. वहां से उन्हें हैडक्वार्टर से छुट्टी रद्द होने और ड्यूटी पर उपस्थित होने की सूचना मिली. इस पर सीधे गांव आए और ड्यूटी के लिए रवाना हो गए.
दुश्मन को मुंहतोड़ जवाब देकर जल्द लौटूंगाराजू सिंह ने बताया कि उन्हें सेना में सेवा करते हुए छह साल हो गए हैं. युद्ध जैसी परिस्थिति में देश की सेवा करने का यह पहला अवसर है. बुधवार दोपहर को मुझे अर्जेंट में ड्यूटी पर पहुंचने का कॉल आया. उस समय मैं शाहजहांपुर में था. वहां से पत्नी और बच्चों को लेकर गांव के लिए रवाना हुआ. रात को यहां पहुंचा और सामान पैक किया. बाद में माता-पिता और दोस्तों इसकी जानकारी दी. सबने देश सेवा के लिए आशीर्वाद देकर रवाना किया है. राजू सिंह ने कहा कि वादा करता हूं कि दुश्मन को मुंहतोड़ जवाब देकर जल्द लौटूंगा.
पत्नी बोली- आतंकियों ने हमारी बहनों के सिंदूर उजाड़े हैं इसका बदला लेनाराजू सिंह की पत्नी रुप कंवर ने अपने पति को ड्यूटी पर जाते समय कहा कि पहलगाम में आतंकियों ने हमारी बहनों के सिंदूर उजाड़े हैं. उन दरिंदों से इसका बदला लेना. राजू सिंह के पिता सेवानिवृत सूबेदार सुमेर सिंह राठौड़ ने गर्व के साथ बेटे को विदा करते हुए कहा देश को उसकी जरुरत है. गांव के फौजी बेटे को हंसी खुशी विदा करने के लिए बड़ी संख्या में गांव के बुजुर्ग और युवा पहुंचे. बच्चे हाथों में तिरंगा लिए हुए थे. इस मौके पर ग्रामीणों ने भारत माता के जयकारे लगाए.
Sandeep Rathore
संदीप ने 2000 में भास्कर सुमूह से पत्रकारिता की शुरुआत की. कोटा और भीलवाड़ा में राजस्थान पत्रिका के रेजीडेंट एडिटर भी रह चुके हैं. 2017 से से जुड़े हैं.
संदीप ने 2000 में भास्कर सुमूह से पत्रकारिता की शुरुआत की. कोटा और भीलवाड़ा में राजस्थान पत्रिका के रेजीडेंट एडिटर भी रह चुके हैं. 2017 से से जुड़े हैं.
Location :
Jhunjhunu,Jhunjhunu,Rajasthan
homerajasthan
मां ने फौजी बेटे को माला पहनाकर किया सरहद पर रवाना, कहा- ‘जंग जीतकर आना बेटा’



