सीकर में यहां मिलती है कोलकाता की मशहूर क्लब कचोरी, स्वाद भी है लाजवाब, एक बार खाएंगे तो बार-बार करेगा मन – Rajasthan News

Last Updated:October 13, 2025, 10:31 IST
Sikar Famous Street Food: सीकर में कोलकाता की प्रसिद्ध क्लब कचोरी फूड लवर्स के लिए खास अनुभव है. ताजी, क्रिस्पी कचोरी और मसालेदार भरावन के साथ इमली की खट्टी चटनी इसे और भी लाजवाब बनाती है. सुबह से शाम तक लोग लाइन में लगकर इसका आनंद लेते हैं. यह सिर्फ पेट भरने का अनुभव नहीं बल्कि राजस्थान में कोलकाता के स्वाद का अनोखा संगम है, जो दोस्तों और परिवार के साथ खाने का मज़ा दुगना कर देता है.
ख़बरें फटाफट
सीकर. अगर आप खाने के शौकीन हैं और अनोखे स्वाद की तलाश में हैं तो सीकर में एक ऐसी जगह है जो हर फूड लवर्स के लिए स्वर्ग है. राजस्थान के सीकर शहर में कोलकाता की मशहूर क्लब कचोरी मिलती है. आपको बता दें कि कोलकाता यह कचोरी अपने स्वाद के लिए पूरे देश में प्रसिद्ध है. राजस्थान में यह कचोरी केवल सीकर जिले में ही मिलती है. इस दुकान की खासियत है कि यहां लोग दुकान खुलने से पहले ही लाइन में लग जाते हैं. सुबह से लेकर शाम तक लोग अपनी कचोरी लेने के लिए इंतजार करते हैं. दुकान खोलते ही लोग धक्के मारते हुए अपने मनपसंद स्वाद के लिए खड़े हो जाते हैं.
क्यों इतनी प्रसिद्ध है कोलकाता की क्लब कचोरी
कोलकाता की क्लब कचोरी की सीकर में इतनी लोकप्रियता का मुख्य कारण इसका बेहतरीन स्वाद है. चाहे सुबह का समय हो या दोपहर यहां की कचोरी हमेशा ताजी और क्रिस्पी मिलती है. इसके अलावा इमली की चटनी और मसालेदार नमकीन सब्जी से यह बाकी कचोरी से अलग बन जाती है. लोग दूर-दूर से इसे खाने आते हैं और अक्सर कहते हैं यहां का स्वाद असल में कोलकाता की कचोरी जैसा है जो राजस्थान में दुर्लभ अनुभव है. यहां आकर सिर्फ कचोरी खाना ही नहीं, बल्कि सार्वजनिक माहौल और लोकल अनुभव का आनंद लेना भी शामिल है. दुकान का माहौल साधारण है, लेकिन इसकी लोकप्रियता और स्वाद इसे खास बनाते हैं. कुछ लोग यहां दोस्तों या परिवार के साथ आते हैं तो कुछ अपने फेवरेट स्ट्रीट फूड की तलाश में रहते हैं.
सीकर में यहां खाने को मिलेगी स्पेशल स्वाद वाली कचोरी
कोलकाता की क्लब कचोरी सिर्फ पेट भरने के लिए नहीं, बल्कि लाजवाब स्वाद और खुशबू का कांबिनेशन है. सीकर में मिलने वाली कोलकाता की यह कचोरी और चटनी का संगम आपके स्वाद को ऐसे छू लेता है कि आपका बार-बार लौटकर आने का मन करेगा. अगर आप सीकर में है और फूड के शौकीन हैं तो इस कोलकाता के क्लब कचोरी का स्वाद लेना बिल्कुल ना भूले. यह केवल एक कचोरी नहीं, बल्कि राजस्थान में कोलकाता की स्वाद का अनोखा संगम है. यह कोलकाता क्लब कचोरी सालासर बस स्टैंड, सीकर में स्थित है.
deep ranjan
दीप रंजन सिंह 2016 से मीडिया में जुड़े हुए हैं. हिंदुस्तान, दैनिक भास्कर, ईटीवी भारत और डेलीहंट में अपनी सेवाएं दे चुके हैं. 2022 से हिंदी में अपनी सेवाएं दे रहे हैं. एजुकेशन, कृषि, राजनीति, खेल, लाइफस्ट…और पढ़ें
दीप रंजन सिंह 2016 से मीडिया में जुड़े हुए हैं. हिंदुस्तान, दैनिक भास्कर, ईटीवी भारत और डेलीहंट में अपनी सेवाएं दे चुके हैं. 2022 से हिंदी में अपनी सेवाएं दे रहे हैं. एजुकेशन, कृषि, राजनीति, खेल, लाइफस्ट… और पढ़ें
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।Location :
Sikar,Rajasthan
First Published :
October 13, 2025, 10:30 IST
homelifestyle
फूड लवर्स के लिए जन्नत है यह जगह, यहां मिलती है कोलकाता की फेसम क्लब कचोरी