विप्र फाउंडेशन का विशाल महाकुंभ, भगवा पताकाओं से सजा शहर, 2 लाख लोगों का इंतजाम

शक्ति सिंह/कोटा. कोटा में विप्र फाउंडेशन की ओर से 27 अगस्त को प्रातः 11 बजे दशहरा मैदान में विराट विप्र महाकुंभ आयोजित हुआ. इस अवसर पूरा कोटा शहर भगवा पताकाओ और भगवान परशुराम के विशाल कट आउट से सजाया गया, इस महाकुंभ में 50 हजार लोग शामिल होंगे.
विप्र फाउंडेशन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व कार्यक्रम संयोजक भुवनेश्वर शर्मा चच्चू भैया ने बताया कि कार्यक्रम के दौरान शहर भर को भगवा पताकाओं और भगवान परशुराम के विशाल कटआउट से सजाया जाएगा. कार्यक्रम के लिए एक दर्जन से अधिक समितियां और उप समितियां गठित की गई हैं. जिनमें भोजन, आवास, यातायात, परिवहन, मंच, साज सज्जा, पांडाल, जल, प्रबंधन, आपूर्ति, स्वागत समिति बनाई गई है. कार्यक्रम से जुड़े पदाधिकारी तैयारियों का जायजा दशहरा मैदान में ले चुके हैं.
4 लाख वर्गफीट में लगाया गया पंडाल
उपाध्यक्ष हरिसूदन शर्मा ने बताया कि कार्यक्रम के लिए चार लाख वर्गफीट में पंडाल बनाया जा रहा है. वहीं 2 लाख लोगों का भोजन बनाया जाएगा. कार्यक्रम को देखने के लिए 8 एलइडी स्क्रीन लगाई गई हैं. वहीं 3 मंच बनाए जा रहे हैं. जिन पर बाहर से आने वाले अतिथि, स्थानीय नेतृत्व व संत समाज विराजमान होगा. महिला इकाई की प्रदेश अध्यक्ष शशि शर्मा ने बताया कि लोगों को आमंत्रित करने के लिए घर- घर जाकर कार्यकर्ता पीले चावल बांट रहे हैं. कोटा शहर से तकरीबन 50 हजार लोग महाकुम्भ में शामिल होंगे. वहीं राजस्थान भर से 2 लाख लोग एकत्रित होंगे. बाहर से आने वाले लोगों को कोटा में प्रवेश करने से पूर्व ही भोजन पैकेट दे दिए जाएंगे व चाय और नाश्ते की व्यवस्था भी की गई है. सभी महिलाएं ड्रेस कोड में रहेंगी.
.
Tags: Kota news, Local18, Rajasthan news
FIRST PUBLISHED : August 30, 2023, 21:03 IST