Rajasthan

Youths displayed their skills in Jalore district Wushu competition, Kusum and Aditya became Jalore’s top Wushu fighters, ready for state competition…

Last Updated:May 16, 2025, 11:58 IST

जालोर में युवा जोश और खेल प्रतिभा का अद्भुत संगम देखने को मिला. जब शाह पूजाजी गेनाजी स्टेडियम के बहुद्देशीय हॉल में जिला स्तरीय जूनियर वूशु प्रतियोगिता का आयोजन हुआ. दमदार पंचों और जबरदस्त तकनीकों के बीच, महिला…और पढ़ेंX
जालोर
जालोर में जिला स्तरीय जूनियर वूशु प्रतियोगिता का भव्य आयोजन

जालोर में  जिला स्तरीय जूनियर वूशु प्रतियोगिता का आयोजन आहोर रोड स्थित शाह पूजाजी गेनाजी स्टेडियम के बहुद्देशीय हॉल में हुआ। प्रतियोगिता में जिले के दर्जनों प्रतिभाशाली खिलाड़ियों ने दमखम दिखाया और अपने-अपने भारवर्ग में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए मेडल हासिल किए.

जिला वूशु संघ के महासचिव कन्हैयालाल मिश्रा व अध्यक्ष शिवदत्त आर्य ने बताया कि प्रतियोगिता में बेहतरीन खेल प्रदर्शन के आधार पर पुरुष वर्ग में आदित्य सिंह राजपुरोहित को और महिला वर्ग में कुसुम सुथार को सर्वश्रेष्ठ वूशु फाइटर के खिताब से नवाजा गया.

विभिन्न भार वर्गों में खिलाड़ियों ने जीते गोल्ड और सिल्वर मेडल.प्रतियोगिता के दौरान पुरुष वर्ग में 45 किलो में विहानराज सक्सेना, 48 किलो में शैलेश, 52 किलो में आदित्य शर्मा, 60 किलो में आदित्य सिंह राजपुरोहित, 70 किलो में आर्यन कुमार, 80 किलो में केशव शर्मा और 85 किलो में मानवेन्द्र सिंह ने गोल्ड मेडल जीते.वहीं महिला वर्ग में 45 किलो भार में दिव्या सोनी, 48 किलो में कुसुम सुथार, 52 किलो में हिमानी वैष्णव, 56 किलो में वैशाली, 60 किलो में दिव्या गोदारा और 65 किलो में निशा चौधरी ने गोल्ड मेडल प्राप्त किए। सिल्वर मेडल जीतने वालों में भैरूपाल, मयंक, तेजपाल व इशिता चौधरी शामिल रहे. अब ये सभी खिलाड़ी राज्य स्तरीय वूशु प्रतियोगिता में भाग लेंगे.

युवाओं ने बिखेरा हुनरप्रतियोगिता में निर्णायक की भूमिका कुपाराम आर्य, भावेश सुंदेशा, छवि चौधरी, सुनीता चौधरी व नेहा सुथार ने निभाई। चिकित्सा सेवा मेलनर्स पुरुषोत्तम गर्ग ने प्रदान की.मुख्य अतिथि बीआर मीणा थे और अध्यक्षता आर्य वीर दल राजस्थान के अधिष्ठाता विनोद आर्य ने की। विशिष्ट अतिथियों में मुक्केबाजी संघ के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष दलपत सिंह आर्य, शिक्षाविद् ओमप्रकाश खंडेलवाल और खेलो इंडिया के कोच इमरान अली मौजूद रहे.कार्यक्रम के दौरान जिला एथलेटिक्स संघ के अध्यक्ष भरत मेघवाल, वूशु कोच देवेश आर्य, क्रीड़ा भारती के महामंत्री भागीरथ गर्ग सहित अनेक खिलाड़ी व गणमान्य लोग उपस्थित थे

भारत पाकिस्तान की ताज़ा खबरें India पर देखेंLocation :

Jalor,Rajasthan

homesports

जूनियर वूशु प्रतियोगिता का भव्य आयोजन,आदित्य और कुसुम बने सर्वश्रेष्ठ फाइटर

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj