crime extra marital affair live in relation wife 4 lovers apart from husband police disclosed Muhana Murder Case

जयपुर. राजस्थान (Rajasthan) की राजधानी जयपुर (Jaipur) के मुहाना (Muhana) मंडी में 31 अगस्त को एक युवक की हत्या और महिला की हत्सा (Murder) के प्रयास मामले का खुलासा हो गया है. पुलिस ने आरोपी मुकेश शर्मा को गिरफ्तार कर लिया है. इस सनसनीखेज मामले में पुलिस ने करीब 4 दर्जन लोगों से पूछताछ कर मुख्य आरोपी मुकेश शर्मा उर्फ सूक्या गंगापुर को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार गंभीर रूप से घायल महिला कलावती उर्फ बसंती हजारीबाग झारखण्ड की रहने वाली है. इनकी शादी सवाईमाधोपुर गंगापुर सिटी निवासी नाथू कोली से बचपन में ही हो गई थी. नाथू कोली से आपसी विवाद के कारण कलावती उर्फ बसन्ती गंगापुर सिटी के नजदीक गांव के घासी राम रैगर के साथ लिव इन रिलेशन में रहने लगी.
घासीराम उम्रदराज होने के कारण पड़ोस में रहने वाले कन्हैयालाल के साथ गांव से प्रतापनगर जयुपर में आकर रहने लगी. कन्हैयालाल ने प्रेम से कलावती का नाम बसन्ती रख दिया था. बसन्ती और कन्हैयालाल के तीन संतान दो पुत्र और एक पुत्री है. फिर कन्हैयालाल का सड़क दुर्घटना में पैर फैक्चर होने के कारण उपचाररत रहा तो बसंती का प्रेम मुकेश शर्मा से हो गया. मुकेश शर्मा का बसन्ती से एक पुत्र और पुत्री है. मुकेश शर्मा का नाम बसन्ती ने अपने हाथ की कलाई में भी गुदवा रखा था.
पुलिस ने ऐसे किया पूरे मामले का खुलासा
आरोपी मुकेश शर्मा प्रतापनगर जयपुर में ही मजदूरी करता था. बसन्ती का जयपुर में रहने के दौरान एक अन्य व्यक्ति मोहन्या धाकड उर्फ मोहनसिंह धाकड से भी अफेयर हो गया और वह अक्सर मोहन धाकड के साथ रहने लग गई. उस बात से मुकेश शर्मा को गहरी नाराजगी थी. 30 अगस्त को आरोपी मुकेश शर्मा जयपुर में बसन्ती को तलाश करने अपने 7 साल के पुत्र के साथ आया हुआ था. उसी दिन शाम को मुहाना मंडी परिसर में बसन्ती के तीनों प्रेमी कन्हैयालाल, मुकेश और मोहन धाकड और कन्हैयालाल की प्रेमिका कमली एक जगह एकत्र हुए.
ये भी पढ़ें: Rajasthan BJP Crisis: टीम वसुंधरा से अब नया उबाल, 2023 के सीएम सीट पर पूरा फोकस
बातचीत के दौरान मुकेश शर्मा का बसन्ती और मोहन धाकड से विवाद हो गया. मोहन व बसन्ती शराब के नशे में ज्यादा होने के कारण विवाद बढ़ गया. तब मुकेश ने घटनास्थल पर पड़े पत्थर से मोहन के चोट मार दी और बीच बचाव के लिए बसन्ती के आने पर उसके साथ भी गंभीर मारपीट कर दी, जिसके कारण मोहन धाकड की मौत हो गई. घटनाक्रम के बाद बसन्ती का पूर्व प्रेमी कन्हैयालाल अपनी प्रेमिका कमली के साथ फरार हो गया था. पुलिस पूछताछ में पूरे मामले का खुलासा उसने किया. गिरफ्तार आरोपी को कोर्ट में पेश कर तीन दिन का रिमाण्ड लिया गया है.
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi.