अपनों के लिए पहचानना हुआ मुश्किल, तब बेटी के DNA से हुई शव की पहचान, दिल दहला देगी जयपुर अग्निकांड की ये घटना

चूरू:- जयपुर के भांकरोटा में हुए भयानक अग्निकांड हादसे ने सभी को झकझोर दिया. तीसरे दिन भी लगातार इस हादसे में मौत के आंकड़े बढ़ते जा रहे हैं. उसी बीच रविवार को इस वीभत्स हादसे में काल का ग्रास बनने वाले रिटायर्ड IAS करणी सिंह राठौड़ का शव रविवार को चूरू जिले की रतनगढ़ तहसील के उनके पैतृक गांव लूनासर पंहुचा. शोक संत्पत परिवार को ढाढ़स बंधाने पहुंचे रतनगढ़ के पूर्व विधायक अभिनेष महर्षि ने कहा कि यह हादसा बड़ा ही दु:खद है. हमेशा मुझे छोटे भाई के रूप में 90 के दशक से करणी सिंह ने साथ रखा. करणी सिंह अपने राजकीय कार्यकाल में बहुत कठोर निर्णय लेते थे. जनता के कलेक्टर के रूप में वे प्रसिद्ध थे. बता दें कि भांकरोटा अग्निकांड में करणी सिंह की कार जल गई थी और हृदय विदारक हादसे के बाद FSL जांच कराई गई.
DNA से हुई मौत की पुष्टि जयपुर में बेटी के DNA से करणी सिंह राठौड़ के शव की पुष्टि हुई थी. शव की पुष्टि के बाद जयपुर से आज शव राजलदेसर के गांव लूणासर में लाया गया, जहां शव आने की सूचना के बाद बड़ी संख्या में ग्रामीणों की भीड़ उनके अंतिम संस्कार में पहुंची. पूर्व विधायक अभिनेष महर्षि, सरपंच दिव्या राठौड़, आईपीएस केसर सिंह परिहार व सरपंच जगजीत सिंह सहित सैकड़ों लोगों ने अंत्येष्टि में शामिल होकर उन्हें श्रद्धांजलि दी.
ये भी पढ़ें:- बाप रे बाप! कंप्यूटर से भी तेज दौड़ता है इस शख्स का दिमाग, 1000 से अधिक पहाड़े याद, बड़े-बड़े नेता भी हैरान
गंगानगर और अजमेर रहे कलेक्टर करणी सिंह राजस्थान विश्वविद्यालय में रजिस्ट्रार, श्री गंगानगर और अजमेर में कलेक्टर, आबकारी आयुक्त और राजस्थान फाइनेंशियल कॉरपोरेशन में सीएमडी जैसे अहम पदों पर सेवाएं दे चुके थे. गौरतलब है कि जयपुर में 20 दिसंबर को भीषण सड़क हादसा हुआ था. इस हादसे में अबतक कुल 13 लोगों की मौत हो चुकी है. दरअसल यहां टैंकर और ट्रक के बीच टक्कर के बाद एलपीजी टैंकर में ब्लास्ट हो गया था और देखते ही देखते आग करीब एक किलोमीटर के इलाके तक फैल गई. इस हादसे की चपेट में 40 वाहन आ गए थे और पूरे इलाके में आग फैल गयी थी.
Tags: Jaipur accident, Local18, Rajasthan news
FIRST PUBLISHED : December 23, 2024, 13:10 IST