Rajasthan coronavirus update | Rajasthan coronavirus update: राजस्थान में आज कोरोना से तीन मौत, 16 दिन में 22 मौत
राजस्थान में कोरोना तेज रफ्तार से बढ़ने लगा है।
,,Coronavirus update: राजस्थान में बढ़ा कोरोना का खतरा, 14 दिन में 16 मरीजों की मौत
जयपुर। राजस्थान में कोरोना तेज रफ्तार से बढ़ने लगा है। जिसके चलते लगातार तीसरे दिन भी रविवार को तीन और लोगों की मौत हो गई। अप्रेल में 16 दिन में ही कोरोना संक्रमण से इलाज के दौरान 22 लोगों ने दम तोड़ दिया है। शनिवार को 9755 लोगो के सैंपल लेने पर इनमे से कुल कोरोना संक्रमण के 422 नए मामले सामने आए है। कोरोना की चपेट में आने से नागौर, पाली, बीकानेर में तीन लोगों की मौत हो गई है। अब तक कोरोना के प्रदेश भर में एक्टिव केस 2340 हो चुके है और 137 मरीज कोरोना से ठीक हुए है। नए मामलो में कोरोना से सबसे ज्यादा जयपुर में 104 केस दर्ज हुए है। इसके अलावा जोधपुर में 65, भरतपुर में 52, नागौर में 43, उदयपुर में 32, बीकानेर में 29, सीकर में 25 केस दर्ज हुए है।